GMCH STORIES

बूथ मजबूत होगा, तो आने वाले चुनाव में कोई नहीं हरा सकता

( Read 2663 Times)

25 May 18
Share |
Print This Page
बूथ मजबूत होगा, तो आने वाले चुनाव में कोई नहीं हरा सकता बारां । भाजपा की ओर से मेरा बूथ सबसे मजबूत व मेरा बूथ कमल का बूथ से सम्बंधित कार्यशाला नगर परिषद धर्मशाला में आयोजित हुई। कार्यशाला में राजस्थान वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर, भाजपा एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हेमराज मीणा, वरिष्ठ नेता यशभानु जैन, विधायक रामपाल मेघवाल, भाजपा शहर अध्यक्ष सुरेंद्र गालव ने कहा कि अगर अपना बूथ मजबूत होगा, तो आने वाले विधानसभा व लोकसभा चुनाव में हमें कोई का माई का लाल नहीं हरा सकता है। हर बूथ पर 21 कार्यकर्ताओं की टीम गठित कर अपने बूथ को मजबूत बनाना है। प्रदेश के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ की संरचना कर जिला कार्यालय को अवगत करवाना है। शहर प्रवक्ता विरेंद्र चैहान ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गालव ने की। शहर महामंत्री नरेंद्र यादव ने संचालन किया। धन्यवाद शहर महामंत्री हेमंत शर्मा ने दिया। कार्यशाला में जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश केरवालिया, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजय, रामस्वरूप यादव, जिला उपाध्यक्ष सुशील पंजाबी, महावीर नामा, रामलाल मेहता, ताराचंद गुर्जर, शहर पदाधिकारी अश्विनी बंसल, खेतसिंह यदुवंशी, नंदन शाक्यवाल, देहात महामंत्री जगदीश मेघवाल, इकबाल नेता, बाबूलाल सुमन, मोर्चा व प्रकोष्ठों के अध्यक्ष दिनेश टेहल्यानी, योगेश बाटा, दिलीप शाक्यवाल, दिनेश नागर, मदन रैगर, पप्पू नेता, जसविंदर सिंह सोढी, महेंद्र बाठला, विजेंद्र मेहता, आनंद बंसल, पार्षद धर्मेंद्र भार्गव, महेश मराठा, ओमप्रकाष वर्मा, हेमराज सुमन, प्रेम दिलावर, नरेंद्र कुमार बैरवा, प्रवीण सुमन, राकेश मेहरा, बूथ अध्यक्ष नरेंद्र नामा, ओमप्रकाष सुमन, कालूलाल सुमन, अक्षय मंडिया, लोकेश वैष्णव, दुर्गाषंकर शाक्यवाल, मुकेश चैहान, नितेश चैहान, मुकेश कोहली, गिर्राज नामा, असलम मंसूरी, योगेश गौतम, महावीर मीणा, सुवालाल, संजय मेहता, आनंद नामा आदि कार्यकर्ता व सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like