GMCH STORIES

मौसमी बीमारी :लाख से अधिक घरों का सर्वे

( Read 3621 Times)

24 Mar 18
Share |
Print This Page
डॉ.प्रभात कुमार सिंघल कोटा जिले में मौसमी बीमारियों कीे रोकथाम को लेकर चलाया गया तीन दिवसीय ’स्वास्थ्य दल आपके द्वार’ सघन अभियान शुक्रवार को खत्म हो गया। इसमें प्रशिक्षित नर्सिंग विद्यार्थियों व स्वास्थ्य कर्मियों की टीमों ने तीनों दिन मिलाकर कुल 2 लाख 50 हजार 267 घरों का सर्वे कर रोकथाम संबधी कार्रवाई को अंजाम दिया।
लोगों को डेंगू, स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया व स्क्रब टाइफस जैसी बीमारियों से बचने के उपाय बताए व सजगता बरतने की हिदायत दी तथा पम्फलेट बांटे । इसके अलावा घरों में मिले बीमार रोगियों को नजदीकी चिकित्सालय में जाकर उपचार करवाने की सलाह दी गई एवं 1064 रोगियों की ब्लड स्लाइड ली गई।
टीमों ने 88 हजार 80 घरों में जाकर 74136 पानी की टंकी, 41145 कूलर व अन्य 32266 जल पात्रों की जांच कर 16053 टंकियो, 6970 कूलरों व 8660 अन्य जल पात्रों, परीण्डे, गमलों आदि में लार्वानाशक टेमीफोस की दवा डालकर उपचारित किया तथा शेष 3750 टंकी, कूलर व जल पात्रों को मौके पर ही खाली कर सुखवाया गया। इसी दौरान ही टीमों ने क्षेत्रों में मिले पानी से भरेे 10823 स्थानों, भूखण्डों व गढ्डों में लार्वारोधी एमएलओ भी डाला तथा लोगों को जागरूकता के 85 हजार पम्फलेट वितरित किए। इसके अलावा शहर में 1066 हॉस्टल व 929 स्कूलों में भी एन्टीलार्वा एक्टिविटी व स्क्रीनिंग की गई।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like