GMCH STORIES

एडमिट कार्ड के लिए इस साल जरूरी होगा पासवर्ड,

( Read 4133 Times)

13 Mar 18
Share |
Print This Page
एडमिट कार्ड के लिए इस साल जरूरी होगा पासवर्ड, सीबीएसई ने जारी किए कोटा |सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली जेईई मेन्स के एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिए है। इस साल सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि इस साल डेट ऑफ बर्थ की जगह स्टूडेंट्स को अपना पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड का प्रिंट लेना होगा। पिछले दो साल से स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर प्रिंट आउट लेना हाेता था। पासवर्ड वहीं होगा जो स्टूडेंट्स ने आवेदन भरते समय डाला था। विद्यार्थियों को जेईई.मेन परीक्षा सेंटर पर ओएमआर शीट भरने के लिए ब्लेक बाॅलपेन दिया जाएगा
एडमिट कार्ड के लिए इस साल जरूरी होगा पासवर्ड, सीबीएसई ने जारी किए
कोटा |सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली जेईई मेन्स के एडमिट कार्ड सोमवार को जारी कर दिए है। इस साल सबसे बड़ा बदलाव यह हुआ है कि इस साल डेट ऑफ बर्थ की जगह स्टूडेंट्स को अपना पासवर्ड डालकर एडमिट कार्ड का प्रिंट लेना होगा। पिछले दो साल से स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालकर प्रिंट आउट लेना हाेता था। पासवर्ड वहीं होगा जो स्टूडेंट्स ने आवेदन भरते समय डाला था। विद्यार्थियों को जेईई.मेन परीक्षा सेंटर पर ओएमआर शीट भरने के लिए ब्लेक बाॅलपेन दिया जाएगा
जेईई मेन्स

फाॅर्म में करेक्शन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 15 तक हो सकेगा सुधार
कोटा |सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली नीट की फाॅर्म फिलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। स्टूडेंट्स मंगलवार सुबह 11:50 बजे तक अपने फोटोग्राफ व साइन को अपलोड कर सकेंगे। उधर, सीबीएसई नीट की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार फार्म फिलिंग में हुई गलतियों को सुधारने का मौका स्टूडेंट्स को 15 मार्च सुबह दस बजे तक मिलेगा। स्टूडेंट्स 17 मार्च सुबह 11:50 तक फार्म फिलिंग में हुई गलतियों को सुधार सकते हैं। सीबीएसई ने वन टाइम करेक्शन का मौका दिया है।
नीट

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like