GMCH STORIES

युवा और विशेष योग्यजनों के शत प्रतिशत पंजीकरण के लिए आज शुरू होगा 'सबलÓ अभियान

( Read 2605 Times)

19 Feb 18
Share |
Print This Page
बूंदी। युवा और विशेष योग्यजनों के शत प्रतिशत पंजीकरण के लिए आयोजित 'सबलÓ अभियान का आगाज सोमवार को जागरूकता रैली एवं मानव श्रृखंला बनाकर किया जाएगा। अभियान दो चरणों में आयोजित होगा।
अभियान के दौरान आयोजित गतिविधियों के तहत 19 फरवरी को जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सुबह 10 से 11 बजे के बीच जागरूकता रैलियां निकाली जाएगी। वहीं बूंदी, तालेड़ा, केशोरायपाटन, कापरेन, लाखेरी, इन्द्रगढ़, नैनवां करवर, देई, दबलाना, हिण्डोली एवं डाबी में मानव श्रखंलाएं बनाई जाएगी।
अभियान के तहत 20 से 28 फरवरी तक जिले में चयनित विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में योग्य युवा मतदाता एवं विशेष योग्यजनों का अभियान के तहत शिविर लगाकर मतदाता सूची में पंजीकरण किया जाएगा। इसके अलावा महाविद्यालय, इन्जिनियरिंग कॉलेज, आई.टी.आई. कॉलेज, बी.एड. कॉलेज, एस.टी.सी. कॉलेज, नर्सिग कॉलेज एवं सभी कोचिंग सेंटरों में शिविर लगाकर पंजीयन के लिए आवेदन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like