GMCH STORIES

आउटरिच चिकित्सा शिविरों में 196 मरीज लाभान्वित

( Read 4008 Times)

18 Feb 18
Share |
Print This Page
आउटरिच चिकित्सा शिविरों में 196 मरीज लाभान्वित कोटा । राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत शनिवार को चिकित्सा विभाग की ओर से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में लगाए गए निःशुल्क आउटरिच चिकित्सा एवं परामर्श शिविरों में 196 मरीजों ने उपचार एवं परामर्श लिया। जिनमे यूपीएचसी टिपटा की ओर से वार्ड नम्बर 20, पाटनपोल के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में लगे शिविर के 117 एवं नयागांव यूपीएचसी की ओर से वनखण्डी बालाजी पार्क में लगे शिविर के 79 मरीज शामिल हैं। जिला आईईसी समन्वयक सरफराज खान ने बताया कि पाटलपोल में लगे शिविर में 4 मरीज चर्म रोग, 3 डाईबिटिज, 2 हायपरटेंशन, 2 दन्तरोग एवं शेष अन्य बीमारियों के मरीज शामिल हैं। यहां 3 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच एवं 5 का टीकाकरण भी किया गया। मौके पर ही 32 मरीजों की लेब जांचे भी की गई साथ ही दवाईयां बांटी गई। यहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश सुवालका, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ निधी बंसल एवं टिपटा अस्पताल प्रभारी नवीन सक्सेना समेत पेरामेडिकल स्टाफ ने सेवाएं दी।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like