GMCH STORIES

सांसद डाॅ. रघु शर्मा का बारां आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

( Read 36135 Times)

17 Feb 18
Share |
Print This Page
सांसद डाॅ. रघु शर्मा का बारां आगमन पर हुआ भव्य स्वागत बारां । अजमेर से नव निर्वाचित सांसद डाॅ. रघु शर्मा के शुक्रवार को बारां में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बारां में आयोजित छात्र संघ कार्यक्रम एवं कांग्रेस पार्टी द्वारा सीताबाडी में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारने पर जिला मुख्यालय पर कांग्रेसजनों द्वारा आतिशबाजी, फूलमालाओं के साथ भव्य ऐतिहासिक स्वागत सम्मान किया गया।
जिला महासचिव कैलाश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद भाया को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा अजमेर जिले का प्रभारी नियुक्त किया हुआ है तथा उनकी देखरेख में लोकसभा उप चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी डाॅ. रघु शर्मा को विजय हासिल हुई। श्री भाया के अनुरोध पर आज बारंा पधारे डाॅ. रघु शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद भाया, जिला सह प्रभारी श्री नईमुद्वीन खान गुड्डू का कांग्रेसजनों द्वारा स्थान-स्थान पर स्वागत द्वार लगाकर फूलमालाओं एवं भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत सम्मान किया गया।
जैन ने बताया कि डाॅ. रघु शर्मा का सर्वप्रथम बारां जिले की प्रवेश सीमा कालीसिंध पुलिया पलायथा पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल, शिवराज सिंह पलायथा, श्रीमती प्रियंका नंदवाना, श्री मदन दरोगा, श्री भंवरलाल सुमन, श्री अमित नागर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरान्त बावडी ठीकरिया रोड अन्ता शहर में बमोरी बालाजी मंदिर के सामने, सीसवाली तिराहा, चैहान वाटिका, सीएडी चैराहा, मुस्तफा खान के शोरूम के सामने, ग्राम बरखेडा, बमूलियाकलां में श्री भरत मारन पूर्व जिला प्रमुख, बटावदी चैराहा, बटावदा पर कांग्रेसजनों द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया। इसके उपरान्त आदिनाथ मैरिज गार्डन पर सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा डाॅ. शर्मा का स्वागत किया जिसमें सैकडों की संख्या में ब्राह्मण समाजबंधुओं ने भाग लिया।
जैन ने बताया कि इसके उपरान्त ग्राम गजनपुरा में ब्लाॅक अध्यक्ष रामस्वरूप मीणा, जोनल हाॅस्पिटल के सामने सेवादल केे अशरफ देशवाली, आदर्श नगर धर्मकांटे के सामने महिला संगठक श्रीमती संध्या जाडेजा, बालाजी राइस मिल के सामने एससी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सत्यनारायण भूमल्या, चारमूर्ति चैराहा पर लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा, नगर परिषद के सामने कमल राठौर सभापति, प्रताप चैक पर पूर्व सभापति कैलाश पारस, संस्था धर्मादा चैराहा पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लियाकत अली मेव, कन्या महाविद्यालय के सामने एनएसयूआई जिलाध्यक्ष धन कुमार मीणा तथा काॅलेज तिराहे पर हेमराज गोयल एवं साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया।
इसके उपरान्त राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ के आयोजित कार्यक्रम में श्री शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद भाया रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक शिवनारायण नागर ने की। अति विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल तथा विशिष्ठ अतिथि कैलाश शर्मा पूर्व जिलाध्यक्ष, श्री रामचरण मीणा पूर्व जिला प्रमुख, हंसराज मीणा पीसीसी सदस्य, कमल राठौर सभापति नगर परिषद बारां रहे। इसके उपरान्त शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भाया के आवास पर पहुंचे जहां पर भाया के सुपुत्र यश जैन एवं उनकी टीम द्वारा कुमकुम, श्रीफल, माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। शर्मा इसके पश्चात जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे जहां पर जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल, कार्यालय प्रभारी कैलाशचंद जैन द्वारा श्रीफल, साफाबंदी एवं माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। तदुपरान्त केलवाडा में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में जाते समय फतेहपुर टोल पर प्रदीप काबरा, रानीबडौद चैराहा पर श्री संदीप शर्मा, घनश्याम नागर मिसाई, बांसथूनी में कन्हैयालाल नागर, भंवरगढ में उमानंद पाण्डे, पेनावदा में सोनू शर्मा तथा केलवाडा में चितरंजन पाठक ने अपने साथियों सहित आतिशबाजी, फूल मालाओं के साथ स्वागत सम्मान किया। अग्रवाल धर्मशाला सीताबाडी में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में डाॅ. रघु शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद भाया, जिला सह प्रभारी श्री नईमुद्वीन खान गुड्डू सहित कई अतिथिगण पधारे जहां पर हजारों की संख्या में उपस्थित कांग्रेसजनों ने उनका भव्य स्वागत किया।
प्रताप चैक पर राजेन्द्र भूमल्या, कैलाश पारस पूर्व सभापति के नेतृत्व में धर्मचंद जैन नगर अध्यक्ष, रामस्वरूप धारीवाल, सूरज यादव, महावीर भूमल्या, मनीष भार्गव, रमेश जयंत, कमलाबाई, सुरेश भाण्ड, अशोक भूमल्या, रघुवीर नंदवाना, सुरेश जैन, पप्पू खरारा, मुकेश पारस, हरिश मेघवाल, हरिराम ऐरवाल, धर्मवीर सिंह सरदार, लालचंद तेजी, विरेन्द्र शांत, राजू बाबा बेल्डिंग, हेमराज मेहता, अशरफ देशवाली, नासिर मिर्जा, भीम प्रजापति, रामबिलास खरारा, महेन्द्र जैन, विजयसिंह, किरन सुमन सहित सैकडों की संख्या में कांग्रेसजनों ने स्वागत किया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like