GMCH STORIES

सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन 15 फरवरी को

( Read 4613 Times)

15 Feb 18
Share |
Print This Page
बारां। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 के द्वितीय चरण में सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन चार चरणों में किया जावेगा, जिसके तहत जिले की 53 ग्राम पंचायतों में 15 फरवरी 2018 को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा।
सीईओ जिला परिषद व अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक महानरेगा के अनुसार रामजीवन मीणा के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण 1 अप्रेल 2017 से 30 सितम्बर 2017 तक किये गये पूर्ण, अपूर्ण व प्रगतिरत समस्त कार्यो एवं रिकाॅर्ड का किया जावेगा। पंचायत समिति अन्ता की महुआ, रायथल, हिंगोनिया, सोरखण्डकलां, पचेलकलां, पलसावा, काचरी, बिजोरा, बमुलियाकलां पंचायत समिति बारां की करनाहेडा, पाठेडा, थामली, बडाॅ, बराना, कोटडीसूण्डा पंचायत समिति अटरू की खुरी, अर्डान्द, कुंजेड, सहरोद, जिरोद, ढोटी, मूण्डलाबिसोती, चरडाना पंचायत समिति छबडा की निपानिया, बाहरी, पचपाडा, पाली, हान्याहेडी, बापचा, तीतरखेड़ी पंचायत समिति छीपाबडौद की मानपुरा, सहजनपुर, पीथपुर, गगचाना, बमोरीघाटा, पछाड, झनझनी पंचायत समिति किषनगंज की असनावर, रामगढ़, पीपल्दाकलां, बृजनगर, सेवनी, रेलावन, छीनोद, दीगोदपार, सोभागपुरा एवं पंचायत समिति शाहाबाद की कस्बानोनेरा, संदोकडा, बमनगवां, आगर, ओगाढ, कस्बाथाना एवं भोयल में ग्राम सभाओं का आयोजन नियमानुसार सम्पादित किया जावेगा। उक्त ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन अधिक से अधिक संख्या में ग्राम सभाओं में भाग लेवें।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like