GMCH STORIES

कोटा 20 नवम्बर

( Read 4487 Times)

21 Nov 17
Share |
Print This Page

कोटा 20 नवम्बर। जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान द्वारा 22 व 23 नवम्बर को मेडिकल कम फंक्शनल एसेसमेंट कैम्प का आयोजन रा.वि.पू.उ.प्रा.वि. मॉन्टेसरी, जिला परिषद के पास नयापुरा कोटा में किया जाएगा।
जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने बताया कि कैम्प में जिले के सभी 6 से 18 वर्ष आयु वर्ग के विशेष योग्यजन बालक-बालिकाओं को आवश्यक अंग उपकरण प्रदान करने हेतु चयन किया जाएगा तथा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, रेल एवं बस पास बनवाये जायेंगे।
दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लाडपुरा-191 की भाग संख्या 107 में निर्धारित समयावधि में मतदाता सूची मेें घर-घर जाकर सर्वे का कार्य प्रांरभ नहीं करने के कारण दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र लाड़पुरा-191 के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ ग्राम पंचायत गोदल्याहेडी पंचायत सहायक हितेन्द्र शर्मा एवं राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय उद्योग नगर के अध्यापक राधेश्याम चौरसिया द्वारा मतदाता सूची में नाम जुडवाने हेतु घर-घर सर्वे का कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं करने, प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दोनों से 24 घंटे में जवाब चाहा गया है। समय पर जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
वुमन टेलरिंग एवं एन.यू.एल.एम प्रशिक्षण सम्पन्न
। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में जिला उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग एवं नगर निगम के सहयोग से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम, वुमन टेलरिंग एवं एन.यू.एल.एम के प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खादी ग्रामाद्योग जयपुर जसपाल मलिक, विशिष्ठ अतिथि एनयूएलएम प्रभारी महेन्द्र सिंह सिसोदिया, दीपक भाटी एवं अग्रणी जिला प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के.एस.कुम्पावत उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि आपने जिस प्रोजेक्ट के लिए ऋण प्राप्त किया है उसमें रोजगार शीघ्र स्थापित करें तथा अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार दें। आरसेटी निदेशक पी.एन.मूलचन्दानी ने बताया की महिलाओं के लिए स्टार्ट अप इण्डिया के तहत 10 लाख से 1 करोड़ रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। प्रशिक्षणार्थियों को कई रोजगार परक खेल करवाये गये। बही खातों का लेखा जोखा, बुक प्रबंधन, यूनिट विजिट, इनकम टैक्स, मार्केटिंग, प्राईज मैनेजिंग, सफल उद्यमी के गुण, सम्प्रेक्षण आदि के बारे में जानकारी देकर प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

जिला स्तरीय जनसुनवाई 30 को
जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में 30 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे टैगोर हॉल में आयोजित की जाएगी। नगर निगम, यूआईटी, सानिवि, पीएचईडी, जेविविएनएल एवं केईडीएल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

राजस्व अधिकारियान की मासिक बैठक 22 को
राजस्व अधिकारियान की मासिक बैठक 22 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे टैगोर हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि बैठक में सभी अधिकारी एजेण्डा के अनुसार मासिक प्रगति रिपोर्ट विभागीय सूचनाओं के साथ उपस्थित होंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like