GMCH STORIES

सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की जांची सेहत

( Read 11407 Times)

10 Aug 17
Share |
Print This Page
सुरक्षित मातृत्व अभियान में गर्भवती महिलाओं की जांची सेहत कोटा बुधवार को मानाए गए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिला अस्पताल समेत सभी सामुदायिक, प्राथमिक एवं षहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंची गर्भवती महिलाओं की विषेश प्रसव पूर्व स्वास्थ्य जांचे की गई तथा उपचार एवं परामर्ष की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं निषुल्क दी गई। अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं का वजन-उंचाई और रक्तचाप लिया गया, वहीं खून, पेषाब, हीमोग्लोबिन, एचआईवी, सिफलिस, षुगर समेत कई अन्य तरह की जांचे करवाई जाकर आवष्यक दवाईयां बांटी गई। इसी बीच उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हे जापा अस्पताल में ही करवाने के लिए पांबद किया गया। साथ के साथ गर्भावस्था के दौरान आवष्यक सावधानिया बरतने व खान-पान एंव डाइड संबधी सुझाव दिया।
आरसीएचओ डॉ. आरके लवानिया ने बताया कि अभियान में सरकारी के अलावा १३ निजी स्त्री रोग विषेशज्ञ चिकित्कों ने भी स्वेच्छा से फ्री सेवाएं दी है। अस्पतालों में ग्रामीण क्षेत्रों की मोडक सीएचसी व खेडारसूलपुर पीएचसी एवं षेश कोटा षहर के षहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र षामिल हैं। इन १३ केंद्रों पर प्राईवेट चिकित्सकों ने कुल २३७ गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Sponsored Stories
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like