GMCH STORIES

कर्जदार किसानों की आत्महत्याए रोके सरकार

( Read 6143 Times)

24 May 17
Share |
Print This Page
कोटा.किसानों पर ७५ हजार करौड का कर्ज है ओर धरतीपुत्र खाद ,बीज से लेकर समर्थन मूर्ल्य पर भी अपनी फसल नही बेच पा रहा है ऐसे में किसान तो पहले ही अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है ओर सरकार किसानो के नाम पर एग्रीटेक मीट करवाकर करौडों की फिजूलखर्ची कर रही है यह आरोप लगाया है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने । पूर्व मंत्री ने बयान जारी कर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि एग्रोटेक मीट का आयोजन सरकार कर रही है जबकि प्रदेश में किसान खाद , बीज , डीजल महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर हो रहा है ओर इसी के चलते लगातार कर्जदार हो रहा है वही सरकार की प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना का लाभ भी सिर्फ बडे उधौगपतियो टाटा , अंबानी को मिला है किसान को तो इस बीमें का दस फीसदी भी बर्बाद होने के बाद भी नही मिला है पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कांग्रेस सरकार के वक्त किसानों को दिए जाने वालें बौनस को भी बंद कर किसानो के साथ कुठाराघात करने का आरोप लगाया वही सरकार ने किसानो की आमदमी दुगनी करने का जो वादा किया था तीन साल बीत जाने के बाद भी किसानों से किए गए वादें को नही निभाया ऐसे में यह किसान विरोधी सरकार को हम हर मोर्चा में घेरेगे ओर धरतीपुत्रो के हको के लिए आन्देालन करेगे।
S

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like