GMCH STORIES

टीम वर्क से अभियान सफल बनाने का आव्हान

( Read 9319 Times)

17 Feb 18
Share |
Print This Page
बूंदी । (रचना शर्मा)मतदाता सूची में युवा और विशेष योग्यजनों के शत प्रतिशत पंजीकरण के लिए जिले मेंं 20 फरवरी से 28 फरवरी तक सफल अभियान चलाया जाएगा। अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें विभिन्न दलों एवं संस्थानों के प्रतिनिधियों का आव्हान किया गया कि टीम वर्क के साथ प्रभावी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन करते हुए लक्षित समूह को शतप्रतिशत मतदाता सूचियों से जोड़ा जाए।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी नरेश कुमार मालव ने बताया कि सबल अभियान के दौरान विविध गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 26 हजार 714 वंचित 18 से 19 वर्ष की आयु के युवा तथा 21 हजार 630 दिव्यांगों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके अलावा फेसबुक, एसएमएस, व्हाट्सअप आदि सोशल मीडिया के जरिए भी जागरूकता के संदेश प्रसारित किए जाएंगे। अभियान के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा जागरूकता रैली एवं मानव श्रृखंला बनाकर जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
दो चरणों में आयोजित होगा अभियान
'सबल' अभियान दो चरणों में आयोजित होगा। पहले चरण में 20 से 28 फरवरी के बीच जिले के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 'युवा पंजीकरण महोत्सव' एवं 'वृहद पंजीकरण अभियान'की तरह ही शैक्षणिक संस्थानों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शैक्षणिक संस्थानों में सभी संस्थान सम्मिलित होंगे। दूसरे चरण मेंं बीएलओ एक मार्च से 15 मार्च के मध्य अपने संबंधित मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्र प्राप्त करने के साथ घर-घर संपर्क करेंगे तथा ऐसे युवा या विशेष योग्यजन जिनके आवेदन पत्र प्रथम चरण में प्राप्त नहीं हुए है उनसे संपर्क कर आवेदन पत्र लेंगे। सरकारी कार्मिकों को देंगे लक्ष्य घर-घर संपर्क के दौरान एवं शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित होने वाले शिविरों के विषय में ग्रामीण स्तर पर कार्यरत विभिन्न सरकारी कार्मिक यथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम एवं आशा सहयोगिनी आदि का सहयोग लिया जाकर उन्हें भी लक्ष्य आवंटित किए जाएंगे।
विशेष योग्यजनों के विषय में एएनएम एवं आशा सहयोगिनी का विशेष रूप से सहयोग लिया जाएगा। बैठक में उपखण्ड अधिकारी बूंदी दिवांशु शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक सविता कृष्णियां, निर्मल मालव, डॉ. दीपक ओझा, खलील खान, राजकुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like