GMCH STORIES

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यकम का 10 दिवसीय प्रषिक्षण सम्पन्न

( Read 3451 Times)

13 Oct 17
Share |
Print This Page

कोटा सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रषिक्षण संस्थान में जिला उद्योग केन्द्र व खादी ग्रमाद्योग के सहयोग से संचालित 10 दिवसीय प्रषिक्षण कार्यकम गुरूवार सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खादी ग्रामाद्योग जयपुर के प्रतिनिधी जसपाल मलिक, आरसेटी निदेषक पी.एन.मूलचन्दानी ने प्रषिक्षणार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरित किये। मुख्य अतिथि ने प्रषिक्षणार्थियों को कहा कि प्रषिक्षण के बाद जिस प्रोजेक्ट के लिए ऋण प्राप्त किया है उसमें रोजगार षीघ्र से शाीघ्र स्थापित कर अन्य व्यक्तियों को भी रोजगार प्रदान करे। निदेषक मूलचन्दानी ने बताया की महिलाओं के लिए स्टार्ट अप इण्डिया के तहत 10 लाख से 1 करोड़ रूपये तक का ऋण उपलब्ध होता है। बैंक आमजन की मदद करने के लिये हमेषा तत्पर रहती है। प्रषिक्षण के दौरान प्रषिक्षणार्थीयो को कई रोजगार परक खेल करवाये गये जिनके माध्यम से उन्हंे बताया गया की किस प्रकार से रोजगाार को आगे बढाया जाये। बही खातों का लेखा जोखा, बुक प्रबंधन, यूनिट विजिट, इनकम टैक्स, मार्केटिंग, प्राईज मैनेजिंग, सफल उद्यमी के गुण, सम्प्रेक्षण आदि के बारे में बताया गया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like