GMCH STORIES

देलवाडा के नये ट्रस्टियों ने ली शपथ

( Read 3517 Times)

29 Aug 16
Share |
Print This Page
सिरोही (महावीर जैन) विष्व विख्यात देलवाडा मंदिर एवं सिरोही जिले के ७ अन्य प्राचीन जैन तीर्थो का प्रबन्धन करने वाली सेठ कल्याणजी परमानंदजी पेढी (के.पी.पेढी) पर श्री जैन संघ सिरोही ने एडवोकेट सुरेश चन्द्र सुराणा को अध्यक्ष मनोनित किया है। मनोनित अध्यक्ष सुराणा ने रविवार को अपनी नई कार्यकारणी की घोशणा की। श्री संघ के मुख्य टिलायत किषोर चौधरी ने सुराणा एवं उनकी कार्यकारणी में सम्मिलित ट्रस्टियों को रविवार को श्री चिंतामणी पार्ष्वनाथ जिनालय में सादे समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उन्हें गौरान्वित कार्य करने की प्रेरणा एवं हार्दिक बधाई दी।
चौधरी ने बताया कि पूर्व कार्यकारणी को श्री संघ की आज्ञानुसार भंग करने के बाद मनोनित अध्यक्ष सुराणा को नई कार्यकारणी गठित करने का दायित्व दिया गया। अध्यक्ष सुराणा ने बताया कि उपाध्यक्ष पद पर पंकज ज्ञानचंदजी गांधी, सचिव विनोद दोषी, वित्त सचिव रमेश चन्द्र नैनमलजी सिघीं, सहसचिव भवरलाल एस शाह व कोशाध्यक्ष धनराज जवेरचंदजी (अरिहंत मेडिकल) को मनोनित किया है। अन्य ट्रस्टियों में सेवानिवृत आई.ए.एस. जे.एल. मोदी, युवक महासंघ के अर्न्तराश्ट्रीय अध्यक्ष सुनील जे सिघीं, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य पारस मल धानेटिया, सुरेश कुमार अमृतलालजी गांधी एवं बसंत शाह जोधपुर को मनोनित किया है।
यह पेढी देलवाडा, बामणवाडा, मीरपुर, मुंगथला, सिवेरा, बालदा, सानवाडा एवं थुम्ब की बाडी सिरोही प्राचीन तीर्थो का संचालन करती है।
शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्य टिलायत किषोर चौधरी, टिलायत चन्दन कांगटानी, दिनेश शाह व राकेश बोबावत के अलावा संघ की संचालन समिति के सदस्य बलवीर चन्द्र मरडिया व राकेश कांगटानी सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
अध्यक्ष सुरेश सुराणा ने बताया कि श्री संघ ने मुझ पर विष्वास कर मुझे नई कार्यकारणी गठित करने का जो अवसर दिया है वे सभी को साथ में लेकर तीर्थो के विकास एवं व्यवस्थाओं में व्यापक सुधार करने का प्रयास करेगें। नये ट्रस्ट्रीयों ने भी अध्यक्ष व श्री संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समर्पित भाव से तीर्थो के लिए कार्य करने में कोई कमी नही रखेगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like