GMCH STORIES

जोधपुर में अनन्त डेयरी ने की नई शुरूआत-अब घर बैठे पाओं डेयरी उत्पाद

( Read 25816 Times)

27 Mar 15
Share |
Print This Page
देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। महानगर में डेयरी व्यवसाय क्षेत्र में अनन्त डेयरी ने एक नई पहल की शुरूआत करते हुए 27 मार्च से चौहटे का दूध चौहटे के भाव और डेयरी के अन्य उत्पादों की होम सर्विस सेवा शुरू की है। सबसे बडी बात यह है कि डेयरी का दूध और उत्पादों की ऑन लाइन एडवांस बुकिंग और आर्डर पर उपलब्ध कराए जा रहे है।
अनन्त डेयरी के दिनेश भाटी ने इन्टरनेट न्यूज पोर्टलर प्रेसनोट डॉट इन को बताया कि होम डिलेवरी सेवा 3 कि.मी. तक निःशुल्क रहेगी मगर इसके बाद 1 रुपया प्रति कि.मी. डिलेवरी चार्ज देना होगा। भाटी ने बताया कि दूध दो भावों में उपलब्ध कराया जाएगा। पहला चौहटे के दूध के उतार-चढाव वाला भाव और दूसरा फिक्स भावों पर।
उन्होंने अपनी बात को स्पष्ट करते हुए बताया कि यदि कोई ग्राहक सुबह और शाम को अपने घर पर डेयरी का दूध फिक्स मात्रा में मंगवाना चाहता है तो उसे तयशुदा भाव पर ही दूध मिलेगा, भले ही उस दिन चौहटे के भाव ऊंचे हो,जबकि दूसरी सूरत में चौहटे के उस समय के मौजूदा भाव पर दूध सप्लाई अथवा उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि दूध की बंधी होम सर्विस के लिए कम से कम 1 किलो दूध लेना जरूरी होगा।
भाटी ने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में ग्राहकों की संख्या अधिक हो तो उन्हें दूसरे बेनीफिट भी मिलेगे। उन्होंने बताया कि चौहटे के दूध के अलावा ताजा पनीर,ताजी क्रीम,बिना फेट का दही,फीका मावा और लस्सी-छाछ भी हरदम उपलब्ध कराई जा रहे है। भाटी ने बताया कि शादी-ब्याह,पार्टी एवं अन्य समारोह के लिए एडवांस बुकिंग भी की जा रही है,इसके लिए ग्राहक को केवल 7791975666 मो. नं. पर फोन करना होगा जबकि होटल,रेस्टोरेंट और नियमित ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर भी दिए जा रहे है।

This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like