GMCH STORIES

योग दिवस पर साईकिल रैली का हुआ आयोजन

( Read 14938 Times)

21 Jun 18
Share |
Print This Page

झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को अच्छे स्वास्थ्य एवं स्वच्छ पर्यावरण का संदेश देने के लिए जिला प्रशासन एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के नेतृत्व में साईकिल रैली का आयोजन किया गया।
साईकिल रैली को अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत ने हरी झण्डी दिखाकर मिनी सचिवालय गांधी प्रतिमा से रवाना किया। रैली मामा-भांजा, अस्पताल चौराहा, जिन्दल मेडिकल, खण्डिया चौराहा, मुण्डेरी पुलिया से मास्टर कॉलोनी होते हुए खेल संकुल पहुंची। रैली में बेहतर स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को सुरक्षित को बनाए रखने का संदेश देने के लिए बच्चे नारे लगाते हुए चल रहे थे।
इस दौरान उप वन संरक्षक रामचन्द्र सिंह ओगरा, आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक बद्रेश कुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, डीपीएम प्रभु लोधा, आरबीएसके कोर्डिनेटर डॉ. रिंकेश, प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उदयभान सिंह, इम्मानुएल स्कूल के प्रबंध संचालक जॉनसन टी सेम, जन शिक्षण संस्थान के रणवीर सिंह व विरम वर्मा, चाईल्ड हैल्पलाईन कोर्डिनेटर दुलीचन्द लोढ़ा, सिविल डिफेन्स के नरेश शर्मा के नेतृत्व में 43 कैडेट्स, छात्र दिव्यांश गुर्जर, नयन गुर्जर, कृतिका, साईकलिस्ट समर्थ, अमित, प्रदीप सहित वन विभाग के 6 कार्मिक, आयुर्वेद विभाग के 23 कार्मिक, सीओ स्काउट दिलीप माथुर के नेतृत्व में 10 स्काउट्स, कृष्णमोहन देवड़ा, आईआईआरडी के संचालक कुलदीप अरोड़ा, मंत्रालयिक कर्मचारी अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, डॉ. अश्वनी पाटीदार सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने साईकिल रैली में भाग लिया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like