GMCH STORIES

स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छता रथ ग्राम पंचायतो के लिये रवाना

( Read 3152 Times)

18 Sep 17
Share |
Print This Page
जैसलमेर, जिलें में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम (15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2017) के अन्तर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत् तैयार किये गये स्वच्छता रथों को जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने हरी झण्डी दिखाकर कलक्ट्रैट परिसर से ग्राम पंचायतो के लिये रवाना किया । इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेश्वर प्रसाद मीना, समाजसेवी जुगलकिशोर व्यास, कंवराजसिंह चौहान, कमल ओझा, सुजानसिंह हड्डा, विकास अधिकारी, सम समिति सुखराम विश्नोई, जैसलमेर समिति धनदान देथा के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जैसलमेर विधायक भाटी ने रथों के माध्यम से ग्रामीण अंचलो में स्वच्छता की अलख जगाने का आह्वान किया एवं कहा कि लोगो को शौचालय के महत्व एवं गांव को साफ सुथरा बनाये रखने का संदेश दे । यह तीनो स्वच्छता रथ पंचायत समिति जैसलमेर, सम, साँकडा, के ग्राम पंचायतो के लिये रवाना हुए। इन रथों मे लोक कलाकारो द्वारा नुकड नाटक के माध्यम से स्वच्छता के लिये लोगो को प्रेरित करेंगे वही एलईडी टी.वी. के माध्यम से भी लोगो को स्वच्छता की फिल्मे दिखाई जायेगी एवं यह संदेश दिया जायेगा कि हर परिवार अपने घर में शौचालय बनावें एवं उसका उपयोग करें वहीं लोगो को अपने घर के साथ ही गली मोहल्ले एवं पूरे वातावरण को स्वच्छ एवं साफ सुथरा बनाये रखने की सीख देंगे। स्वच्छता रथों की रवानगी के अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी एन आर नायक, सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया, उपनिदेशक कृषि राधेश्याम नारवाल, सहायक निदेशक रणजीत सिंह सर्वा, अधिशाषी अभियन्ता जिला परिषद फकीरचन्द, शिक्षा विभाग के अधिकारी मनोहर लाल, उम्मेदसिंह, जिला समन्वयक स्वच्छता अभियान किशोर बिस्सा, गणपत लाल जोशी एसएच उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like