GMCH STORIES

विशेष शिविरों में एक छत के नीचे दिव्यांगों को मिल रहा पंजीयन का लाभ

( Read 6993 Times)

15 Sep 17
Share |
Print This Page
जयपुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के तहत जयपुर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर-निगम क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे वार्ड वार विशेष शिविरों मेंएक ही छत के नीचे निःशक्तता की २१ श्रेणियों के तहत दिव्यांगों को यूनीक आईडी’ के लिए पंजीयन के साथ मौके पर ही उनके आधार कार्ड एवं भामाशाह पंजीयन की सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि गुरूवार को आयोजित वार्ड वार विशेष शिविरों में दिव्यांगजनों के १७६ आधार पंजीयन व १३० भामाशाह पंजीयन के प्रकरणों सहित ३१५ दिव्यांग के पंजीयन की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि अब तब इन विशेष शिविरों के तहत प्रथम चार दिनों में करीब एक हजार दिव्यांगों का पंजीयन हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इन शिविरों में दिव्यांगों को मौके पर भामाशाह एवं आधार पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ई-मित्र संचालकों (लोकल सर्विस प्रोवाईडर्स) एवं आधार आपरेटर्स को भी विशेष रूप से नियोजित किया गया है।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like