GMCH STORIES

पहुच कर धरने का समर्थन

( Read 8861 Times)

05 Sep 17
Share |
Print This Page
अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुक्त महासंघ जैसलमेर के एक षिष्ट मंडल ने महासंघ के जिलाध्यक्ष सुखदेव सिंह भाटी के नेतृत्व में आंगनबाडी कार्यकर्ताओ के चल रेह सामूहिक धरना जो कि जिला कलेक्टर के बाहर चल रहा था वहा पहुच कर धरने का समर्थन करते हुए उनको सम्बोधित किया
भवंर लाल गर्ग जिला महामंत्री अखिल राजस्थान राज्य कर्मचार महासंघ जैसलमेर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रदेषाध्यक्ष के निर्धारित एजेण्डा के अनुसार 8th Sept, को जोधपुर संभाग के जिला मुख्यालये पर सत्याग्रह कर गिरफतारियेा दी जायेगी।
इस कडी में जिला मुख्यालय जैसलमेर में जिला कलेक्टर कार्यालयों सामने महासंध के सम्बधित घटको के राज्य कर्मचारियो गांधी वादी तरीके से सत्याग्रह कर गिरपतारी देगे इस संदर्भ में जिला मंत्री गर्ग ने महासंघ के समस्त घटक दलो के जिलाध्यक्ष जिला मंत्री से आव्हान किया कि वे अपने कर्मचारियो को ज्यादा से ज्यादा तादाद में लाकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु दिनांक 04 सितम्बर को सांय महावीर पार्क में एक बैठक का आयोजन श्री सुखदेवसिंह भाटी जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में रखी गई थी।
इस बैठक में 15 सूत्रीय मांग पत्र के मुख्य बिन्दु
सातवां वेतनमन जनवरी 2016 से लागू करो मंगालयिक कर्मचारीयों की ग्रेड पे 3600 करो मंगालियिक कर्मचारियों की वार्षिक वेतनवृद्वि करो नवीन पेषन योजना 2004 बंद कर पूर्व की पेंषन योजना लागू करेा प्रबोधको को षिक्षक घोषित करेा संविदा कर्मियो आंगनबाडी कर्मियों को स्थाई करो खाली पदो पर नई भर्ती शीघ्र करो।
जिला अध्यक्ष व जिलामंत्री जिला जैलसमेर दिनांक 08 सितम्बर को प्रातः 10 बजे कार्यालय जिला कलेक्टर जैसलमेर के समक्ष अपनी शत-प्रतिषत उपस्थित तय कर जेल भरो आन्दोलन को सफल बनावे, बैठक में राज0 षिक्षक एवं पंचायतीराज संघ जैसलमेर के जिलाध्यक्ष जगमालसिंह भाटी पटवार संघ अध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह ग्राम सेवक संघ अध्यक्ष पदमाराम प्रजापत बलवंत चैधरी आदि के साथ कई घटक दल उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like