GMCH STORIES

ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ई-मित्र प्लस का शुभारम्भ

( Read 13701 Times)

27 Mar 18
Share |
Print This Page
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ई-मित्र प्लस  का शुभारम्भ मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा ई-मित्र सम्बन्धी सेवाऐं उपलब्ध करवाने के लिए ई-मित्र प्लस मषीन की स्थापना प्रत्येक ग्राम पंचायत के अटल सेवा केन्द्र में की जानी हैं। इसी क्रम में दिनांक 26.03.2018 को ग्राम पंचायत अमरसागर के अटल सेवा केन्द्र में ई-मित्र प्लस मषीन का शुभारम्भ सरपंच सुश्री लता माली के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर सू.प्रौ. और सं.वि. के अधिकारी, जनप्रतिनिधी एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए। इससे पूर्व श्री जयप्रकाष ज्याणी, ए.सी.पी. (उपनिदेषक) सू.प्रौ. और सं.वि. जैसलमेर ने बताया कि ई-मित्र प्लस मषीन की सहायता से ग्रामवासी स्वंय विभागीय आनलाईन सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं तथा इसके लिए उसे राज्य सरकार द्वारा निर्धारित दर के अतिरिक्त किसी प्रकार का अन्य चार्ज नहीं देना पडेगा। इस अवसर पर प्रोग्राम अधिकारी श्री मनोज बिष्नोई ने बताया कि विभाग द्वारा जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर ई-मित्र प्लस मषीन लगवाई जा रही हैं, जिनके माध्यम से ग्रामवासी बिजली, पानी के बिल का भुगतान तथा मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र आदि निर्धारित दर पर नकद/एटीएम कार्ड की सहायता से स्वयं प्राप्त कर सकते हैं। ई-मित्र प्लस मषीन द्वारा विडियों कान्फ्रेन्सिंग की सुविधा होने से ग्राम पंचायत मुख्यालय से आनलाईन जिला/संभाग/राज्य स्तर पर आवष्यक मीटिंग/जनसुनवाई करना भी संभव हैं। इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवकाराम माली, शंकरलाल माली, सूचना सहायक ओमप्रकाष जोषी, ई-मित्र संचालक धनष्याम सौलंकी, अनिल भाटी, भवानीसिंह भाटी, राजन, प्रकाष, गणेष, चुतराराम, भगवानाराम, दीपाराम, हरिषंकर, अनोपसिंह, पदमाराम, चुनीलाल, चनणाराम, बांकाराम, स्वरूपाराम, लक्ष्मी, रूखमों, तीजो, माखी, केषर एव अन्य ग्रामवासी उपस्थित थें।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like