GMCH STORIES

बसंत पंचमी महोत्सव एवं नामदेव ज्ञानोदय पर्व हर्षोउल्लास से मनाया गया

( Read 6844 Times)

12 Feb 16
Share |
Print This Page
जैसलमेर / बसन्त पंचमी महोत्सव एवं नामदेव ज्ञानोदय पर्व पर गांधी कॉलोनी स्थित नामदेव मन्दिर पर बडे ही हर्षोउल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का आगाज नामदेव मन्दिर पर श्रीमती कविता कैलाश खत्री, सभापति नगर परिषद द्वारा ध्वजारोहण कर किया गया । तत्पश्चात् सभापति द्वारा सन्त शिरोमणी नामदेव जी के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लित कर आरती की गयी। विशिष्ठ अतिथियों में सभापति के साथ ही कार्यक्रम में समाजसेवी श्री कैलाश खत्री, श्री मूलचन्द खत्री, भाऊसा श्रीमाली, वार्ड पार्षद श्री मगन सैन आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम को आगे बढाते हुये पधारे हुये अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसमें श्रीमती कविता कैलाश खत्री को माला एवं शॉल क्रमशः देवा छीपा एवं पुष्पा भाटी द्वारा पहनायी गयी। समाजसेवी श्री कैलाश खत्री को माला एवं साफा क्रमशः अशोक सौंलकी एवं भगवानदास भाटी द्वारा पहनाया गया। इसी क्रम में वार्ड पार्षद श्री मगन सैन का माला व साफा जितेन्द्र भाटी एवं कन्हैयालाल भाटी द्वारा पहनाया गया एवं श्री मूलचन्द खत्री व श्री भाऊसा श्रीमाली का माल्यार्पण राजू सौंलकी एवं प्रदीप भाटी द्वारा किया गया।
श्रीमती कविता कैलाश खत्री द्वारा समाज को उद्बोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें मातृशक्ति से घर एवं आस-पडौस में स्वच्छता बनाये रखने का आह्वाहन किया गया और कहा गया कि घर व गली स्वच्छ रहेगा तो नगर स्वतः ही स्वच्छ रहेगा। इसके बाद अध्यक्ष भगवानदास द्वारा समाज को विकासशील बने रहने हेतु प्रेरित किया गया एवं सभापति महोदया से निवेदन किया गया कि वे इस अल्प समाज को भूखण्ड आवंटन करवाने की कार्यवाही अतिशीघ्र करवावें।
इसके पश्चात् सभापति महोदया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर नामदेव समाज की मोटरसाईकिल रैली को रवाना किया गया। रैली का नेतृत्व महेन्द्र छीपा एवं घनश्याम सौंलकी द्वारा किया गया।
तत्पश्चात् मातृशक्ति द्वारा सन्त शिरोमणी नामदेव माहराज के भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया एवं अंत में भोजन प्रसादी के साथ कार्यक्रम समापन किया गया ।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like