GMCH STORIES

कलक्टर ने तनोट गांव में लिया बारिश से गिरे मकानों का जायजा

( Read 6696 Times)

02 Aug 15
Share |
Print This Page
जैसलमेर । जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शनिवार को सीमावर्ती तनोट गांव में पहुंचकर पिछले दिनों हई् अतिृवष्टि से गिरे मकानों का जायजा लिया और ग्रामीणों के अभाव अभियोग भी सुने।
एसडीएम जयसिंह व तहसीलदार पीतांबरदास राठी के साथ शनिवार दोपहर तनोट पहुंचे कलक्टर शर्मा ने वहां सतराम, बसरूराम, चेतनाराम, ऊदाराम, सुरताराम व नथूराम के बारिश से गिरे कच्चे मकानों का जायजा लिया और पीडतों से बातचीत कर उन्हें प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने इस दौरान आरआई परागाराम व पटवारी दीनाराम को आपदा राहत के तहत आंशिक व पूर्ण तौर पर हुई आवासीय क्षति का तत्काल सर्वे करने के निर्देश दिए तथा सरपंच अशोक कुमार व ग्रामसेवक उम्मेद सिंह को जरूरतमंद व पात्र ग्रामीणों के मकान बीपीएल आवास योजना में बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर ने तनोट के ग्रामीणों के अभाव-अभियोग भी सुने। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर से गांव में बिजली व पानी की आपूर्ति, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेट की नियुक्ति, आंगनबाडी केंद्र खुलवाने, शौचालय बनवाने, प्राथमिक स्कूल को मिडिल स्कूल में क्रमोन्नत कराने, पेंशन का भुगतान सुचारू तौर पर कराने व आबादी विस्तार सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए अनुरोध किया, जिस पर जिला कलक्टर ने उन्हें समस्याओं के समाधान के लिए समुचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सरपंच व ग्रामसेवक से कहा कि वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जा रहा है, इसलिए अपनी पंचायत में पात्र व्यक्तियों के शौचालय स्वीकृत कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने सरपंच को बीएडीपी में भी विकास कार्यों के प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के लिए कहा। कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे बैंक में अपने खाते खुलवाएं तथा आधार व भामाशाह कार्ड बनवा लें क्योंकि भविष्य में सरकारी योजनाओं का फायदा बैंक खाता, आधार व भामाशाह कार्ड होने पर ही मिल सकेगा। उन्होंने आरआई व पटवारी को निर्देश दिए कि अतिवृष्टि प्रभावितों का सर्वे बिल्कुल निष्पक्ष होना चाहिए ताकि पीडत लोगों को नॉर्म्स के मुताबिक लाभ मिल सके।
एसडीएम जयसिंह ने इस मौके पर कहा कि इस बार तनोट पृथक ग्राम पंचायत बनी है। अब इसके विकास का मार्ग बेहतर ढंग से प्रशस्त हो सकेगा। ग्रामीणों को भी सरकारी योजनाओं के प्रति जागरुक होना चाहिए तथा ग्राम पंचायत को ओडीएफ बनाने पर ध्यान देना चाहिए। तहसीलदार पीतांबरदास राठी ने भी आरआई, पटवारी व ग्रामसेवक को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने इस दौरान तनोट माता मंदिर में दर्शन किए और जिले की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। पुजारी मनीष कुमार ने जिला कलक्टर से पूजा-अर्चना कराई तथा मंदिर के धार्मिक महत्व की जानकारी देते हुए बताया कि भारत-पाक युद्ध के दौरान मंदिर परिसर में गिरे करीब ४५० बमों में से एक भी नहीं फटा। बीएसएफ के सहायक उप निरीक्षक जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर की समस्त व्यवस्थाएं तथा तनोट गांव में बिजली-पानी की व्यवस्था बीएसएफ की ओर से की जा रही है। कलक्टर ने इस दौरान मंदिर परिसर में सरकार की ओर से प्रस्तावित धर्मशाला व भोजनालय के प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग के निर्देश उपखंड अधिकारी जयसिंह को दिए। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने रास्ते में घंटियाली माता मंदिर में भी दर्शन किए तथा वहां मौजूद ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like