GMCH STORIES

गांवों में बाढ के हालात अहमदाबाद के बाद अब जोधपुर मार्ग अवरूद्ध

( Read 14367 Times)

30 Jul 15
Share |
Print This Page
 गांवों में बाढ के हालात  अहमदाबाद के बाद अब जोधपुर मार्ग अवरूद्ध जैसलमेर। बंगाल की खाडी में कम दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान कोमेन का जैसलमेर में देखने को मिला। जिले में पिछले पांच दिनों जारी बारिश ने गुरूवार को अपनी रफ्तार पकडी ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के मुताबिक कोमेन के चलते २९, ३० और ३१ जुलाई को राजस्थान के ११ जिलों में भारी बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए रेड अलर्ट जारी किया हुआ है । इन ११ जिलों में जैसलमेर का भी नाम है । जैसलमेर में पिछले पांच दिनों से बारिश का दौर जारी है । शहर में जगह-जगह, गली-मौहल्लों में और सडकों पर पानी भर गया है । शहर की राजकीय बालिका सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में पानी भर गया है । सरकारी अस्पताल जवाहर चिकित्सालय में पानी भर जाने से मरीजों का आने जाने में तकलीफ हुई ।
जानकारी अनुसार जिले के पोकरण, भणियाण और आसपास के इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। जिले में कई स्थानों पर २०० मिलीमीटर से अधिक बारिश होने के कारण खडीन (तलाइयों) के टूटने से ग्रामीण इलाकों में बाढ के हालात पैदा हो गए हैं। जगह-जगह पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। रेल और सडक यातायात पूरी तरह अवरुद्ध है। इकट्ठे पानी को बाहर निकालने के लिए प्रशासन को खासी मशक्कत करना पड रही है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Jaislmer news
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like