GMCH STORIES

बाल तस्करी , वैश्विक संस्थाओं के बीच सक्रिय सहयोग की जरूरत: सत्यार्थी

( Read 14917 Times)

24 Mar 18
Share |
Print This Page
बाल तस्करी , वैश्विक संस्थाओं के बीच सक्रिय सहयोग की जरूरत: सत्यार्थी अम्मान। नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी और जानेमाने बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी ने आज कहा कि बाल तस्करी की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए यूनिसेफ, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) जैसी वैश्विक संस्थाओं के बीच अधिक सक्रिय और गहन सहयोग की जरूरत है।


जॉर्डन में 'लॉरेट्स एंड लीडर्स फ़ॉर चिल्ड्रन' शिखर बैठक-2018 की शुरूआत से पहले सत्यार्थी ने यह भी कहा कि आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) से जुड़े देश संसाधनों का अधिक योगदान दें ताकि सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों (एसडीजी) से सबंधित शिक्षा के लक्ष्यों को वर्ष 2030 तक हासिल किया जा सके।

उन्होंने कहा, 'आईएलओ,यूनिसेफ, यूएनएचआरसी, आईएमओ (इंटरनेशनल मैरीटाइम ऑर्गनाइजेशन) और ऐसी दूसरी संस्थाओं के बीच अधिक सक्रिय और गहन सहयोग होना चाहिए ताकि बाल तस्करी और इससे जुड़े गिरोहों से निपटा जा सके। हम लॉरेट्स एंड लीडर्स शिखर बैठक में इस पर जोर देंगे।" गौरतलब है कि सत्यार्थी द्वारा स्थापित ‘लॉरेट्‌स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रेन’ शिखर बैठक का आयोजन आगामी 26-27 मार्च को जॉर्डन के डेड सी स्थित 'किंग हुसैन बिन तलाल कन्वेंशन सेंटर' में हो रहा है।

जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के संरक्षण में हो रहे ‘लॉरेट्‌स एंड लीडर्स फॉर चिल्ड्रेन’ शिखर बैठक में पनामा के राष्ट्रपति जुआन कार्लोस वरेला रोड्रिग्वेज, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, जॉर्डन के शाही परिवार के सदस्य अली बिन अल हुसैन, अमेरिका की मानवाधिकार कार्यकर्ता केरी केनेडी, सत्यार्थी और कई देशों के नेता एवं नोबेल पुरस्कार विजेता शामिल होंगे।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like