GMCH STORIES

जोधपुर के छायाकार कल्ला की फोटो को गोल्ड मैडल

( Read 7815 Times)

26 Mar 15
Share |
Print This Page
देवीसिंह बडगूजर जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय ऑन लाईन फोटो प्रतियोगिता में जोधपुर के छायाकार ओमजी कल्ला की फोटो को गोल्ड मैडल के लिए चुना गया जबकि मोहित जोशी की फोटो को संात्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
ब्लैक एण्ड व्हाईट, कलर ओपन, नेचर, फोटो ट्रेवल्स व फोटो जर्नलिज्म और थीम मैन एट वर्क सेक्शन में जजिंग कर उत्कृष्ट फोटो चयनित की गई। जोधाणा फोटो सोसायटी के सचिव अमित व्यास ने बताया कि गाजियाबाद के आदित अग्रवाल, इन्दौर के सुधीर सक्सेना तथा जोधपुर के शिवजी जोशी व रामजी व्यास ने 37 देशों के 8 हजार 234 फोटो की जंजिग की। इसमें जोधपुर के छायाकार अंकुर जैन, अभिषेक जोशी, गगनप्रीतसिंह, मनोज बोहरा, मोहम्मद मुज्जमिल, अंशुल छंगाणी, अनवर हुसैन अब्बासी तथा तेजस्व त्रिवेदी की फोटो चयनित की गई।
उन्होंने बताया कि गोल्ड मैडल के लिए जर्मनी के अलेक्जेंडर होछोस, कनाडा के केम चिउ टेम, चीन के मैन-कुई विसेली एनजी, काई लोन तंागा कून नेम चेउड्ग, जीई जिओ, तथा जिंघुड चेन, संयुक्त राज्य अमेरिका के लैरी कोवलेस, फ्रंास के रोजेर जौराडइन, हंगरी के कसबा रेहक, भारत के निर्माल्य भट्टाचार्य, हुसैन नलवाला, सिंगापुर के एंग सिओग ये ओ, अर्जेटिंना के हैक्टर रबिमोविच, सिंगापुर के जी केक हैंग, संयुक्त राज्य अमंरिका के वाल्टर केंटेना, न्यूजीलैण्ड कें बिल होजेस, भारत के ओमप्रकाश कल्ला, कनाडा के फिलिप कवान, भारत के बासवराज अनुराक, चीन के काई लोग तंाग, कनाडा के केम चिउ टेम, भारत के निर्मलय भट्टाचार्य, ससवाती चऋवर्ती, चीन के वी. फंगरू, वियतयमान के टोडग तंग कुयंाग, चीन के मैन कुई सिसेली एनजी की फोटो चयनित की गई।
इसमें संात्वना पुरस्कार साइप्रस के आन्द्रेयास एल आन्द्रेऔ, जर्मनी के वर्नर बौमान्न, नीदरलैंड के डेनियल ल्यबाएर्ट, भारत के मृन्मय दास, दीप भाटिया, अरूण साहा, मयंक कोशरिया, परेश परदकर, बाबू थॉमस, गोपाल भट्टाचार्य, तारक घोष, कनाडा के यूंग नीम, फ्रंास के ज्यंा क्लाड बक्ले, संयुक्त राज्य अमेरिका के संयुक्त राज्य अमंरिका के हुज्होंग कै,हंगरी के अंडोर कफ्क्वाफस तथा चीन के जियानयोंग झोड, झी डकई, भारत के तिलक हरिया, युसुफ एंटनी, मनोज चौधरी, रचित पंाडे, मोहित जोशी, सतीश वाखार्कर, तारक घोष, साइनाद मल्लुला,ल नागेश पनाथले, तिलक हरिया, मनु रघुराजन, बहरीन के महमूद मोहम्मद, चीन के हॅान क्वोडग ली, तुर्की के टकेतर्ती यूक्सेल, रोमानिया के लाजोस नागी, बेल्जियम के क्लाड सैमन, वियतनाम के फेंग ट्रेन, फ्रंास के मार्क चंबरे, आस्ट्रेलिया के किम डगलस की फोटोज को चयनित किया गया। उन्होंने बताया कि चयनित फोटो की प्रदर्शनी 12 अप्रेल को मिनी अॅाडिटोरियम सूचना केन्द्र में लगाई जाएगी तथा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like