GMCH STORIES

नस्लीय भेदभाव नहीं थम रहा :अमेरिका

( Read 5001 Times)

16 Jul 18
Share |
Print This Page
वॉ¨शगटन । अमेरिका के डेलावेयर राज्य के सार्वजनिक तरणताल में कुछ मुस्लिम बच्चों और उनकी निर्देशक को बाहर निकाल दिया गया, क्योंकि उन्होंने हिजाब पहन रखा था। गर्मियों में अरबी संवर्धन कार्यक्रम चलाने वाली तहसीन ए इस्माइल ने डेलावेयर ऑनलाइन को बताया कि वह चार वर्षो से बच्चों को फोस्टर ब्राउन पब्लिक तरण ताल में ले जाती हैं, लेकिन इस बार उन्हें वहां कुछ समस्याएं उठानी पड़ीं। खबर में इस्माइल के हवाले से बताया गया है कि बच्चे तरण ताल में कमीज, छोटा पैंट और हिजाब पहने हुए थे। उन्होंने कहा कि तरण ताल प्रबंधक ने उन्हें सूचित किया कि सार्वजनिक तरण ताल में सूती के कपड़े पहनने की अनुमति देना नगर की नीति के खिलाफ है। इस्माइल का दावा है कि यह नियम ‘‘कभी लागू नहीं किया गया।’ दारूल अमाना एकेडमी की मालिक और ¨प्रसिपल इस्माइल का मानना है कि पिछले पांच वर्षों से वह और उनके बच्चे धार्मिक कट्टरता और भेदभाव के शिकार रहे हैं।
न्यूयार्क (भाषा)। अमेरिका में हिजाब पहने एक मुस्लिम महिला के अंग्रेजी लहजे का एक ेत महिला ने नस्ली भावना से प्रेरित होकर मजाक उड़ाया और धमकी दी कि अमेरिकी आव्रजन एवं शीमा शुल्क अधिकारी उसके बच्चों को उससे दूर कर देंगे। सीएनएन की एक खबर के मुताबिक, मैनहट्टन से स्टेटेन द्वीप जा रही न्यूयार्क ट्रांजिट बस में हुई बहस के दौरान एशले ने मुस्लिम महिला के लहजे और उसके अंग्रेजी बोलने की क्षमता का मजाक उड़ाया। ेत महिला ने उसे स्वदेश वापस भेजे जाने की धमकियों के साथ उसे डराना जारी रखा और उसे चेतावनी दी कि आव्रजन एवं सीमाशुल्क अधिकारी उसके पास आ रहे हैं। न्यूयार्क डेली ने ेत महिला के हवाले से यह कहा है। खबर में कहा गया है कि मुस्लिम महिला और ेत महिला के बीच बस में तीखी बहस हुई।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like