GMCH STORIES

हिन्दुस्तान जिंक सामाजिक जागरूकता अवार्ड से पुरस्कृत

( Read 10681 Times)

26 Feb 15
Share |
Print This Page
हिन्दुस्तान जिंक सामाजिक जागरूकता अवार्ड से पुरस्कृत हिन्दुस्तान जिंकको ’खुशी‘ ’सखी‘ एवं मर्यादा अभियान से समाज में उल्लेखनीय बदलाव के लिए ’सोसिएल अवेयरनेश कम्यूनिकेशन अवार्ड‘ से सम्मानित किया है। यह पुरस्कार एक भव्य समारोह में महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व वाईस चान्सलर प्रो. एस.एल. मेहता ने प्रदान किया। यह सम्मान हिन्दुस्तान जिंक की ओर से कार्पोरेट कम्यूनिकेशन के हेड श्री पवन कौशिक ने अपनी टीम के साथ ग्रहण किया।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन श्री पवन कौशिक ने बताया कि वेदान्ता ग्रुप का अभियान ’’ख़ुशी ‘‘ भारत में वंचित बच्चों के प्रति आम जनता में जागरूकता तथा इन बच्चों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सुपोषण उपलब्ध कराने की एक मुहिम है जिसके द्वारा वेदान्ता समूह सम विचार वाले लोगों को संगठित कर इन मासूम वंचित बच्चों के चेहरों पर ख़ुशीलाने का एक अनूठा प्रयास है।
’सखी‘ ग्रामीण व आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी एवं सशक्त बनाने के लिए हिन्दुस्तान जिंक द्वारा चलाया गया एक अभियान है जिसके परिणामस्वरूप तकरीबन से अधिक ग्रामीण व आदिवासी महिलाओं में महत्वपूर्ण बदलाव आया है।
हिन्दुस्तान जिंक का ’मर्यादा‘ अभियान का उदद्ेश्य राजस्थान सरकार के साथ मिलकर बीपीएल परिवारों, सरकारी विद्यालयों में बालक एवं बालिकाओं को साफ और स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराना है, जिससे गांवों में ’खुले में शौचालय से मुक्ति हो‘।
यह सभी अभियान आम जनता के सहयोग व प्रोत्साहन से चलाये जा रहे हैं।


This Article/News is also avaliable in following categories : Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like