GMCH STORIES

मेघावी छात्र सम्मान समारोंह आयोजित

( Read 24880 Times)

11 Feb 17
Share |
Print This Page
मेघावी छात्र सम्मान समारोंह आयोजित उदयुपर गीतांजली इंस्टीट्युट ऑफ टेक्नीकल स्टेडीज उदयपुर के तत्वाधान में बुधवार कों आर सी ए सभागार भवन उदयपुर मे मेघावी छात्र सम्मान समारोंह आयोजित किया गया। इस समारोह मे जिलें भर सें २२ प्रमुख विद्यालयो के २०० प्रतिभावान विद्यार्थियों को अवार्ड व प्रमाण पत्र सें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रो० मोहित माथुर एवं पा्रे० सौरभ पोरवाल ने किया। कार्यक्रम का आयोजन संास्कृतिक, शैक्षणिक एवं खेलकुद में प्रतिभावान छात्र छात्राओ कों प्रोत्सहित करने हेतु गिट्स उदयपुर द्वारा आयोजित किया गया। समारोह के प्रारम्भ में गीट्स के डायरेक्टर डा० प्रो० के० एन० सेठ ने स्वागत उदबोधन में कहा कि गीतांजली ग्रुप के कई प्रतिष्ठान है। उसमे से मुख्य खनिज , ग्रेनाइट के साथ कई और विभागों मे गीतांजली का नाम प्रख्यात है । उन्होने बताया कि आज के युग मे साइं्रस के बिना जीवन अकल्पनीय है ,आज दुनिया मे साइ्रंस ने हर काम को सरल बनाने का काम किया है ।साथ ही उन्होने बताया कि १२वीं के कक्षा के पश्चात साइसं विषय के छात्रो के लिए गींताजली नें मेडिकल, इन्जीनियरीगं व मेनेजमेंट से सम्बधिंत शिक्षा सस्थानों कों प्राथमिकता दी है ।प्रो० के० एन० सेठ ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उदेश्य उन प्रतिभावान छात्र छात्राओ को प्रोत्साहित करना है जों विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ठ है ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथी नगर निगम आयुक्त सिद्वार्थ सिहाग ने शिरकत करते हुऐ उपस्थित विद्यार्थियो को किसी भी एक मनचाहे फिल्ड मे केन्दि्रत रहने को कहा । उन्होने गीतांजली परिवार कि सराहना करते हुऐ कहा कि शैक्षणिक उत्र्क्रषकता को तों सभी सम्मान देते है लेकिन खेंलकुद एंव सास्कृतिक सम्मान उल्लेखनीय है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथी प्रो० डा० पीके जैन एफ एम एस, ने उपस्थित छात्रो को अपने जीवन मे उचाईयो पर जाने को कहा तथा कहा कि अपने परिवार के साथ साथ अपने जिले व देश का नाम भी रोशन करें । विशिष्ठ अतिथी विष्णु प्रकाश पानेरी डिप्टी डायरेक्टर शिक्षा विभाग, ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि रोजगार के लिए देंश मे आज विभिन्न परिवर्तन किये है। अगर हम अच्छे कॉलेंज मे प्रवेंश लेते है तो हम अपने जीवन मे बहुत उचाईयों पर जाते है। सफलता हमारी कदम चुमेगी। हमेंशा करियर के शुरआती दौर मे अच्छें परिणाम मिलनें से तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओ को किसी मचं पर सम्मान करने से उनका होसला बढता है। समारोह के अतं मे प्रो० राजीव माथुर ने सभी उत्क्रष्ठ विद्यार्थीयो को बधाई देते हुऐ कहा कि युवा विद्यार्थी आज राष्ट निर्माण का प्रतिक है । कार्यक्रम मे विभिन्न छात्र छात्रो जिसमे विट्टी इन्टरनेंशल स्कुल कि मान्या हांडा , गुरूनानक स्कुल की छात्रा हितांशी व हिमांशी तथा विद्याभवन स्कूल कीमी सेन ने सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तूत कर सब का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्रो० मोहित माथुर एवं पा्रे० सौरभ पोरवाल ने किया । कार्यक्रम मे गीतांजली इंस्टीटयुट के प्रो० के०एन० सैठ , सेकेक्टी बी. एल जागींड , प्रेा० जितेन्द्र चारण, प्रो० , पा्रे० रौनक श्रीमाल मुकेंश चौधरी ,चितंल पटेल उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like