GMCH STORIES

आयुर्वेद, योगा स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन

( Read 12029 Times)

27 Jun 17
Share |
Print This Page
आयुर्वेद, योगा स्वास्थ्य एवं अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन फैडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) की उदयपुर संभाग द्वारा सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने पर सामाजिक सरोकारों के तहत आज प्रातः फोर्टी और सरिता संस्थान के तत्वाधान में रामपुरा चौराहा स्थित दर्शन घाटी पर सरिता संस्थान के अधीन नवस्थापित डॉ प्रेरणा मेमोरीयल आयुर्वेद, योगा स्वास्थ्य केन्द्र और अनुसंधान केन्द्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह केाठारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कोठारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा भी आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई प्रयास किये गये हैं जैसे योगा केन्द्रो कि स्थापना, ऑपन जिम, निःशुल्क आर्युवेदिक शिविर का आयोजन आदि। स्वागत उदबोधन सरिता संस्थान के अध्यक्ष अशोक वैश्य ने दिया। फोर्टी अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने इस कार्यक्रम कि सराहना की और समर्थन दिया। मोहम्मद युसूफ की ओर से केन्द्र के संचालन हेतु निःशुल्क भवन उपलब्ध कराया गया हैं। कार्यक्रम में वैद्य बाबू शंकर आमेटा, योगे८वर चौबीसा, शव नारायण व्यास, भेरू लाल सेठ ने स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन फार्टी के महासचिव पलाश वै८य ने किया साथ ही फोर्टी सदस्य निशान्त शर्मा, मनी६ा भाणावत, आजात शत्र्ु, नारायण डांगी, प्रकाश वर्दिया आदि उपस्थित थे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like