GMCH STORIES

फुलेरा बनी जयपुर की पहली ‘ओडीएफ‘ नगर पालिका

( Read 29726 Times)

16 Apr 17
Share |
Print This Page
फुलेरा बनी जयपुर की पहली ‘ओडीएफ‘ नगर पालिका जयपुर.फुलेरा नगर पालिका स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत ‘ओडीएफ‘ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित होने वाली जिले की पहली नगर पालिका बन गई है, जबकि जयपुर नगर निगम क्षेत्र् में हवा महल (पश्चिम) जोन ने अपने समस्त वार्डों को ओडीएफ कराते हुए अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। अब तक नगर निगम क्षेत्र् के 91 में से 71 तथा नगरपालिकाओं के 235 में से 146 वार्ड ‘ओडीएफ‘ घोषित हुए है।
जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रें में स्वच्छ भारत अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की भागीदारी से व्यापक स्तर पर प्रयास और सतत मॉनिटरिंग से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के 10 नगर पालिकाओं में से फुलेरा नगर पालिका के सभी 20 वार्ड ओडीएफ हो गए हैं। नगर निगम क्षेत्र् में हवा महल (पश्चिम) जोन के सभी 6 वार्ड ‘खुले में शौच से मुक्त‘ घोषित किए गए हैं।
निगम के 71 वार्ड बने ‘ओडीएफ‘
श्री महाजन ने बताया कि जयपुर नगर निगम के 91 वार्डों में से अब तक 71 वार्ड ओडीएफ घोषित हो गए ह। नगर निगम के हवा महल (पश्चिम) के 6 में से 6, मानसरोवर जोन के 11 में से 9 वार्ड, मोती डूंगरी जोन के 9 में से 4, सांगानेर जोन के 12 में से 8, हवामहल (पूर्व) जोन के 11 में से 9, सिविल लाईन जोन के 16 में से 15, विद्याधर नगर जोन के 21 में से 17 तथा आमेर जोन के 5 में से 3 वार्ड ओडीएफ घोषित हुए हैं।
नगर पालिकाओं के 146 वार्ड ‘ओडीएफ‘ घोषित
जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की 10 नगर पालिकाओं के कुल 235 वार्डों में से 146 को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। नगर पालिकाओं में फुलेरा के 20 में से 20, शाहपुरा के 25 में से 13 वार्ड, विराट नगर के 20 में से 13, कोटपूतली के 30 में 8, बगरू के 25 में 21, सांभर के 20 में 15, किशनगढ रेनवाल के 25 में 21, जोबनेर के 15 में 10, चौमूं के 30 में 13 तथा नगर पालिका चाकसू के 25 में से 12 वार्ड ओडीएफ घोषित हुए हैं।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like