GMCH STORIES

पुलिस व ए टी एस की सयुक्त कार्यवाही में हेरोईन की बड़ी खेप बरामद व पांच तस्कर गिरफतार

( Read 8335 Times)

17 Apr 15
Share |
Print This Page
पुलिस व ए टी एस की सयुक्त कार्यवाही में हेरोईन की बड़ी खेप बरामद  व पांच तस्कर गिरफतार ए टी एस के पुलिस अधीक्षक डा0विष्णुकान्त ने बताया कि दिनांक 16.04.2015 को ए टी एस की सूचना पर जैसलमेर वबाड़मेर पुलिस ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए पांच तस्करो को गिरफतार कर सीमा पार से लाई गई नो किलो हेरोईन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
दिनांक 16.04.2015 को ए टी एस की विषेष टीम की सूचना पर जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डा0 राजीव पचार के निर्देषन में झिझनियाली थानाधिकारी हुकमसिह व सदर थानाधिकारी दिलीप खदाव,के नेत्त्व में गठित टीम द्वारा सरहद रणधा थाना झिझनियाली में दौराने नाकाबन्दी रात्रि में कोहरा फान्टा की तरफ से आ रहे मोटर साईकिल पर सवार तस्कर अब्दुल करीम पुत्र श्री हकीमखान मेहर मुसलमान निवासी रासला पुलिस थाना सांगड़ जैसलमेर व आरब खान पुत्र श्री गजणखान मुसलमान निवासी देवीकोट पुलिस थाना सांगड जैसलमेर को रोक कर चैक कर उन दोनो के कब्जा से प्लास्टिक की 14 बोतलो में भरी कुल वजनी छह किलो हेरोइन बरामद की।जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में
अनुमानित 30 करोड़ रूपये बताई जा रही है। दौराने पुछताछ तस्कर अब्दुल करीम ने हेरोईन की उक्त खेप दिनांक 16.04.2015 की षाम को मापुरी रेल्वे फाटक बाड़मेर से जकिया उर्फ जाकब पुत्र मलार समेजा मुसलमान निवासी
भुंगरिया पुलिस थाना बिजराड़ बाड़मेर, कुण्डेखान पुत्र श्री करीमखान मुसलमान निवासी हेजम का तला पुलिस थाना बिजराड़ बाड़मेर, एवम अर्जुनसिह पुत्र श्री भैरसिह जाति राजपूत निवासी खारिया कल्याणपुर पुलिस थाना बिजराड़ बाड़मेर द्वारा सप्लाई करना बताया। कल देर रात जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक की उक्त इतला पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री पारिस देषमुख को अवगत कराया जाने पर उनके निर्देषन में दिनांक 17.04.2015 को बाड़मेर पुलिस व ए टी एस की टीम द्वारा सयुक्त कार्यवाही के दौरान लगभग तीन किलो ग्राम हेरोईन बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की गई। जिसकी कीमत अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित 15 करोड़ रूपये बताई जा रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री परिस देषमुख ने वृत्ताधिकारी चैहटन श्री नीरज पाठक के सुपरविजन मे थानाधिकारी चैहटन , थानाधिकारी बीजराड़ एवं थानाधिकारी सेड़वा के नेतृत्व मे तीन टीमों का गठन किया जिन्होने के सहयोग से बीजराड़ थाना क्षैत्र के अन्तर्राष्ट्रीय सीमावर्ती गांवों कल्याणपुर,भुंगेरिया और हेजम का तला मे दबिष दी। जिसमे कल्याणपुर निवासी अर्जुनसिंह पुत्र भेरसिंह उम्र 46 साल जाति राजपूत से तीन बोतलो मे लगभग 1100 ग्राम भुंगेरिया निवासी जाकूब उर्फ जकिया पुत्र मलार उम्र 45 साल जाति मुसलमान से तीन बोतलो मे 1110 ग्राम एवं हेजम का तला निवासी कुण्डा उर्फ अमीर पुत्र करीम उम्र 60 साल जाति मुसलमान से दो बोतलो मे 740ग्राम हेरोईन बरामद की है। इस प्रकार कुल बरामद नौ किलो हेरोईन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे अनुमानित कीमत पैतालिस करोड़ बताई जा
रही है। प्रारम्भिक पूछ ताछ मे मुलजिमो ने यह खेप सीमा पार से आना स्वीकार किया है। तीनो अपराधियों के खिलाफ पूर्व मे भी तस्करी सम्बंधित कई मुकदमे अलग- अलग थानो मे दर्ज है।
इस कार्यवाही में थानाधिकारी हुकमसिह पुलिस थाना झिझनियाली,श्री दिलीप खदाव थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, खुशाल चन्द हैड कानि0 ,नीमसिह हैड कानि0, तेजसिह हैड कानि, हुकमसिह हैड कानि0, नारणाराम
हैड कानि0 मुकेश बीरा कानि. आसुराम कानि0 ,पंकज यादव कानि0 ,भुपेन्द्रसिह कानि0 राजेन्द्र मीणा, विषनकुमार, फुलसिह, अर्जुनसिह, उमरदीन, भगवतसिह,सोनाराम व चालक राजकुमार व ए टी एस टीम के प्रभार श्री किषनसिह नि0
पु0,महेन्द्र मीणा नि0 पु0, सुरेन्द्रसिह उप0 नि0,राजुराम हैड कानि0 भगराम कानि0,बुधराम कानि0 जमीलखान कानि0,आषादीप कानि0,सीताराम ड्राईवर व रामजीलाल ड्राईवर शामिल रहे। बाड़मेर जैसलमेर सीमा पार से पुलिस व ए टी एस द्वारा पिछले कई सालो में हेरोइन की सबसे बड़ी खेप बरामद की गई है।
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like