GMCH STORIES

नेत्र सर्जन पी.के.माथुर को मिला लाइफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड

( Read 19341 Times)

22 Oct 16
Share |
Print This Page
 नेत्र सर्जन पी.के.माथुर को मिला लाइफटाईम अचीवमेन्ट अवार्ड
उदयपुर। राजस्थान ओप्थलमोलोजिकल सोसायटी की ओर से आज से यूसीसीआई के चेम्बर भवन में आयोजित की जा रही ३९ वीं राज्य स्तरीय तीन दिवसीय सेमिनार रोसकोन-२०१६ का उदघाटन सत्र आज षाम चेम्बर भवन में आयोजित किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि वरिश्ठ नेत्र सर्जन डॉ. एम.आर.जैन,विषिश्ठ अतथि नेषनल ओप्थलमोलोजिकल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. पवन षोरे,डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल थे।
समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्श २०१७ जनवरी माह में जयपुर में अखिल भारतीय ओप्थलमोलोजिकल सोसायटी की ओर से ७५ वीं नेषनल कॉन्फ्रेन्स आयोजित की जाएगी। राजस्थान ने देष के हर भाग में हर क्षेत्र में अपने कार्यो एवं मेहनत के दम पर धाक जमा रखी ह, पूरे देष में राजस्थान के चर्चे है। सोसायटी सामाजिक कार्यो में भी अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। उदयपुर में आयोजित इस कॉन्फ्रेन्स के चेयरमेन, सेक्र्रेट्री व उनकी टीम ने जो कार्य किया वह सराहनीय है।
समारोह में वश्र्ज्ञ २०१५ के लिए डॉ. सुनीता कमावत को फ्री पेपर कम्पीटिटीव केटेगरी मे गोल्ड मेडल,डॉ. नेहा पाठक को डॉ. षूरवीरसिंह गोल्ड मेडल,डॉ. मंजू मीना को डॉ. सूर्यनारायण गोल्ड मेडल, वर्श २०१६ के लिए डॉ. अमित मोहन को डॉ. षूरवीरसिंह गोल्ड मेडल,तथा डॉ. विषाल अग्रवाल को डॉ. सूर्यनारायण गोलड मेडल प्रदान किया गया।
डॉ. पीके.माथुर को मिला लाईफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड- वरिश्ठ नेत्र सर्जन डॉ. पी.के.माथुर को सोसायटी की ओर से वर्श २०१६ के लिए लाइफ अचीवमेन्ट अवार्ड से अतिथियों ने सम्मानित किया।
डॉ. आलोक व्यास एवं डॉ. कार्तिकेय कोठारी ने अतिथियों के हाथों रोसकोन’२०१६ सोविनियर, नये संषोधित संविधान का विमोचन कराया। कार्यक्रम में नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. आर.वी.गोयल को डॅा.पवन षोरे ने मेडल प्रदान किया। इस अवसर पर गोयल ने अपनी कार्य योजनाएं प्रस्तुत की। समारोह को मुख्य अतिथि डॉ. एम.आर.जैन ने भी संबोधित किया।
प्रारम्भ में आयोजन चेयरमेन डॉ. अनिल कोठारी ने स्वागत उद्बोधन दिया जबकि अन्त में आयेाजन सचिव डॉ. एल.एस.झाला ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उर्वषी सिंघवी ने किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like