GMCH STORIES

शिवाजी विवि कोल्हापुर ने जीता राष्ट्रीय पश्चिमी जोन पुरूष खो खो खिताब

( Read 16045 Times)

29 Jan 15
Share |
Print This Page
 शिवाजी विवि कोल्हापुर ने जीता राष्ट्रीय पश्चिमी जोन पुरूष खो खो खिताब उदयपुर विद्यापीठ की मेजबानी में पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता के बहुत ही रोमांचक मुकाबले में शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर ने नोर्थ महाराष्ट्र विवि जलगांव को 11 अंको से हरा प्रथम स्थान पर विजयी श्री हासिल की। गुरूवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के प्रतापनगर परिसर में नवनिर्मित मिनि स्टेडियम पर पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उदयपुर शहर के पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत थे जबकि अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्र्कार उग्रसेन राव, समाजसेवी इकराम कुरैशी, वरिष्ठ साहित्यकार किशन दाधीच, प्रो. सीपी अग्रवाल ने की। समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता टीम को मेडल, प्रमाण पत्र् एवं विनर ट्रोफी देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कुमावत ने कहा कि खेल खिलाडयों की आत्मा होती है और खेल की जो भावना होती है वो आत्मा का श्रृगार होता है। इसलिए खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि किसी को भी अपने मानव जीवन को सफल बनाने के लिए तीन शक्तियों की बहुत जरूरत होती है वो है मानसिक, आर्थिक एवं शारीरिक और इन तीनों शक्तिों को हम प्राप्त करना है तो हमें खेल से जुडना पडेगा। हम कितना ही क्यों न पडे ले हमारे जीवन में कोई न कोई चीज अधुरी रह जाती है। इसलिए हम खेल से जुडते है तो ये तीनों शक्तियां हमें आसानी से मिल सकती है। इसलिए खेलों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है। समारोह का संचालन सचिव भवानीपाल सिंह एवं डॉ. दिलिप सिंह चौहान ने किया जबकि धन्यवाद प्रो. सीपी अग्रवाल ने दिया।
इनके बीच हुआ कडा मुकाबला ः-
स्पोर्ट्स बोर्ड के निदेशक प्रो. सीपी अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी से प्रारंभ हुई इस पश्चिमी जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता में गोवा, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र की 40 टीमों के लगभग 500 खिलाडयों ने इसमें भाग लिया। समापन अवसर पर फाईनल के लिए कुल चार तीन मेच खेले गये। शिवाजी विश्वविद्यालय कोल्हापुर ने नार्थ महाराष्ट्र जलगांव को 11 अंको से हरा प्रथम, मुम्बई विवि ने पुने विवि को 02 अंको से हरा दूसरे स्थान, तीसरे स्थान पर पूणे विवि तथा चौथे स्थान पर नोर्थ महाराष्ट्र विवि जलगांव की टीम रही। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि 24 फरवरी से 28 फरवरी तक खो खो मैंच के अंतिम चरण में इंटर जोन पुरूष खो खो प्रतियोगिता का आयोजन भी विद्यापीठ की मेजबानी में खेला जायेगा।
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like