GMCH STORIES

NSS जुडा श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट के साथ

( Read 22571 Times)

08 May 18
Share |
Print This Page
NSS जुडा श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट के साथ उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान की सहायक संस्था नारायण सेवा संस्थान यूके ने युनाइटेड किंगडम में श्रेया घोषाल के संगीत कार्यक्रम के लिए चैरिटी पार्टनर के रूप में सहयोग किया। कॉन्सर्ट का आयोजन बर्मिंघम, लंदन और ब्रिटेन में लीसेस्टर में किया गया। इस पहल के साथ नारायण सेवा संस्थान ने भारत में दिव्यांग लोगों और वंचित व्यक्तियों के लिए की जा रही पहल के बारे में ब्रिटेन में एनआरआई समुदाय के बीच जागरूकता पैदा की और उन्हें इस कार्य में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान ने पिछले 30 सालों में 3.5 लाख से अधिक रोगियों का ऑपरेशन किया है। उन्हें चिकित्सकीय सेवाओं के साथ दवाइयां और प्रौद्योगिकी का निशुल्क लाभ देकर पूर्ण सामाजिक-आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस तरह का नेक काम दानदाताओं की उदारता के कारण ही संभव हो पाया है। श्री अग्रवाल ने यूके में पूरे एनआरआई समुदाय को आगे आने और अपनी क्षमता के अनुसार इस नेक काम में शामिल होने का आह्वान किया। इस दौरान नारायण सेवा संस्थान के परोपकार से जुडे कार्यों की जानकारी देने के लिहाज से पांच मिनट की एक डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन भी किया गया। इसके साथ ही कॉन्सर्ट स्थल पर लगाई गई मीडिया स्टॉल पर संस्थान के कामकाज की जानकारी वाले साहित्य का वितरण किया गया। करीब 16,000 लोगों की मौजूदगी में आयोजित यह कॉन्सर्ट बहुत कामयाब रहा।
उल्लेखनीय है कि उदयपुर स्थिति नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांग और वंचित लोगों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां 1100 बेड का अस्पताल है, जो न केवल दिव्यांग लोगों का इलाज करता है बल्कि उन्हें सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास भी प्रदान करता है। नारायण सेवा संस्थान भारत, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, यूक्रेन, यूके और अमरीका के ऐसे रोगियों के लिए उम्मीद की एक किरण बनकर उभरा है, जो पोलियो, सेरेब्रल पाल्सी, लिम्फेटिक फिलारासीस जैसे रोगों से ग्रस्त हैं। किसी भी प्रकार के शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक पुनर्वास के लिए नारायण सेवा आने वाले मरीजों को यहां किसी भी नकद काउंटर या भुगतान गेटवे से गुजरना नहीं होता। फिजियोथेरेपी, कैलीपर्स, मॉड्यूलर इक्विपमेंट्स, ट्राइसाइकल, व्हीलचेयर, अवयव और कई अन्य आधुनिक प्रकार के उपकरण यहां निशुल्क प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा संस्थान द्वारा अन्य सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों में रक्त कैंसर, किडनी प्रत्यारोपण और ह्रदय संबंधी बीमारियों के लिए रोगियों के उपचार का इंतजाम किया जाता है और इस इलाज का पूरा खर्च स्वयं वहन करता है। संस्थान ने प्रति वर्ष रोगियों को 25000 कैलिपर और लगभग 11000 मॉड्यूलर कृत्रिम अंग प्रदान किए हैं। अब तक, संगठन ने लगभग 7.95 लाख व्हीलचेयर और लगभग 2.59 लाख ट्राइसाइकलें भी दान की हैं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like