GMCH STORIES

अश्वारूढ़ नारीयों ने प्रदर्शित की नारी शक्ति

( Read 10126 Times)

23 Apr 18
Share |
Print This Page
अश्वारूढ़ नारीयों ने प्रदर्शित की नारी शक्ति उदयपुर । भगवान परशुराम जयंती को लेकर सर्व ब्राह्मण समाज की ओर से शहर में निकली शोभायात्रा में राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ओर हिन्दू सनातन मंच ने अपनी विशेष झांकियो से सभी को आकर्षित कर दिया। भगवान परशुराम जयंती की शोभायात्रा को युवजन सभा ओर सनातन मंच द्वारा सनातन सद्भावना यात्रा के रूप में निकाल गया जिसमें सभी जाति और धर्म के लोग शामिल हुए। शोभायात्रा में युवजन सभा ओर मंच की ओर से महिला शक्ति के सम्मान में रानी पद्मिनी, झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, मीरा बाई ओर शिव पार्वती रूप लिए संगठन की महिलाएं अश्वारूढ़ होकर हाथ मे भगवा पताका लिए चल रही थी। शोभायात्रा में 21 बुलेट पर युवा हाथ मे फरसा लिए आतताइयों के संहार के संदेश को प्रदर्शित कर रहे थे वही सेंकडो की संख्या में युवा श्वेत वस्त्रों पर भगवा कुर्ता ओर सर पर भगवा साफा बांधे भगवान परशुराम की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा के शुभारंभ पर गौमाता को राष्ट्र माता घोषित करने के उद्देश्य से गौमाता की आरती की गई इसके साथ ही शोभायात्रा में गौमाता, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण और सर्व धर्म सदभाव सम्बन्धी संदेश भी देते हुए जातिवाद से ऊपर की सोच रखते सभी सनातनी भाईयो को साथ लेकर सनातन संस्कृति को पुनः एक नई दिशा दी। सेंकडो युवाओ द्वारा भगवान परशुराम की 51 दीपो से आरती भी की गई। युवजन सभा के प्रदेशाध्यक्ष अक्षय जोशी ने शोभायात्रा में युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से जातिवाद रूपी विष का संक्रमण पिछले दिनों देखा गया वैसा फिर से ना हो इन सब को ध्यान में रखते हुए सभी सनातनी भाईयो के एक होने का समय आ गया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like