GMCH STORIES

एसआर के स्टार्ट टेस्ट में १३३६ परीक्षार्थियों ने लिया भाग

( Read 41463 Times)

29 Jan 18
Share |
Print This Page
एसआर के स्टार्ट टेस्ट में १३३६ परीक्षार्थियों ने लिया भाग
बाडमेर डॉ. वीरेन्द्र चौधरी मेमोरियल ट्रस्ट छात्रावास परीक्षा केन्द्र बनाकर जोबनेर जयपुर स्थित एसआर के साइन्स इन्टीट्यूट ने एसआर के स्टार्ट प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के १३३६ विद्यार्थियों ने भाग लिया। इन परीक्षा में कक्षा १० में अध्ययनरत व ११ वी साइंस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। हाथोहाथ फार्म भरकर टेस्ट लिया गया तथा टेस्ट के बाद तुरन्त रिजल्ट निकालकर विजेताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही मोटीवेशन सेमीनार का आयोजन किया गया सिजमें मोटीवेटर सुरेश शर्मा ने विद्यार्थियों को विज्ञान म कैरियर्स के बारे मे बताया। संस्था निदेशक रामलाल ने बताया कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों का रूझान विज्ञान की तरफ बढाने के लिए किया जाता है। राज्य स्तर पर यह इस लाल का ९ वॉ आयोजन है। रिजल्ट कम्प्यूटर सिस्टम से एमडी लालाराम बाज्या ने तैयार किया। परीक्षा प्रभारी कमल चौधरी, रामवतार बाना व रामेश्वर चौधरी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रिटायर्ड कमानेण्ट बीएसएफ जोरसिह चौधरी ने की। हॉस्टल वार्डन ललित चौधरी व उनकी टीम ने विक्षको की भूमिका निभाई। परीक्षा में प्रथम रहे गोपाल कृष्ण खोत को टेबलेट, द्वितीय १३ विद्यार्थियों को बैग्स, तृतीय रहे ७० विद्यार्थियों को घडया, १२५ चतुर्थ स्थान पर रहे परीक्षार्थियों को टीशर्ट व प्रत्येक भाग लेने वाले विद्यार्थियों को डायरी देकर सम्मानित किया गया। निदेशक सहित टीम एसआरके के सदस्य मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Barmer News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like