GMCH STORIES

जीवन में हर कार्य सेाच समझ कर एवं विवेकपूर्ण तरीके से करें

( Read 13859 Times)

27 Jun 17
Share |
Print This Page

उदयपुर। रा६ट्र संत गणिनी आर्यिका सुप्रकाशमति माताजी ने कहा कि मनुष्य को जीवन में हर कार्य सोच समझ कर एवं विवेकपूर्ण तरीके से करने चाहिये।
वे आज हिरणमगर से. 5 सिथत चन्द्रप्रभु मन्दिर में आयोजित धर्मसभा को संबोधित कर रहे थी। उन्हने कहा कि मनुष्य को इस पर अत्यन्त विचार विमशर् करना चाहिेय कि मै कौन हूं, कहंा से आया हूं और मुझे कहंा जाना है। यदि इसके उत्तर उसे मिल जाऐंगे तो उसका मनुष्य भव सफल हो जायगा।उन्हने कहा कि धर्म में आस्था रखें और दीन दुखी की जरूरत के समय हर संभव सहायता करें। दूसरों का भला करने पर इ८वर अपना भी भला करता है। इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिये।
महामंत्री रमेश जूसोत ने बताया कि इससे पूर्व माताजी के सानिध्य में मन्दिर के द्वार का उद्घाटन किया गया। संसकार यात्र अगले पडाव के तहत सवीना स्थित जैन मन्दिर एवं 29 को से. 8 स्थित महावीर चैत्यालय पंहुचेगी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like