GMCH STORIES

विश्व योग दिवस पर तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर

( Read 14560 Times)

23 Jun 17
Share |
Print This Page
विश्व योग दिवस पर तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर जयपुर (कार्यालय संवाददाता) विश्व योग दिवस 21 जून पर तीन दिवसीय निःशुल्क योग एंव स्वास्थ्य मेला छायारानी मेमोरियल सेवा समिति के सौजन्य से जेडीए पार्क, पालिका बाजार के पीछे स्वेज फार्म रोड, जयपुर पर आयोजित हुआ। संस्था के महासचिव डॉ. सी.पी. भण्डारी ने बताया कि शिविर में महादेव नगर, वैद विला कॉलोनी, मोहन कॉलोनी, रामनगर विस्तार, ज्योतिबाफुले कॉलेज एवं नन्दपुरी के आस-पास के 150 महिला-पुरूषों ने योग एवं स्वास्थ्य मेले का लाभ प्राप्त किया। शिविर में प्रतिदिन प्रातः 6ः30 से 8ः00 योगाचार्य डॉ. कुसुम लता, मोहन लाल सैनी, डॉ. मंजू सैनी, डॉ. जयश्री गज्जर के सानिध्य में योगासन कराये गये व योग के स्वास्थ्य पर प्रभाव को विस्तार से बताया गया। तनाव मुक्त जीवन जीने की व्याख्या की गई। उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कब्ज, बवासीर, कमर व जोडो का दर्द, मोटापा इत्यादि को रोग द्वारा दूर करने पर जोर दिया साथ ही क्या खावे और क्यो पर चर्चा की गई। चिकित्सा काल में भोजन का औषधि स्वरूप महत्व बताया। समय-समय पर उपवास, प्राकृतिक चिकित्सा को अपनाते रहना चाहिए।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like