GMCH STORIES

छात्र-छात्राऍ अमेटी विश्वविद्यालय में विजेता

( Read 18293 Times)

14 Mar 17
Share |
Print This Page
छात्र-छात्राऍ अमेटी विश्वविद्यालय में विजेता पेसिफिक विश्वविद्यालय के पेसिफिक होटल प्रबंधन संस्थान के छात्र-छात्राओं ने अमेटी विश्वविद्यालय जयपुर के ’’अमेटी स्कूल ऑफ हॉस्पिटीलिटी मैनेजमेंट’’ के तत्वाधान म आयोजित अमेटी लीडरफेस्ट प्रतियोगिताओं में भाग लिया ।
वहाँ पर भारतीय प्रादशिक व्यंजन थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे किः- अरबन शेफ प्रतियोगिता, केक मेकिंग, चपाती मेकिंग और मोकटेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था ।
जिसमें कि स्थानीय व अन्य प्रदेशो की भिन्न-भिन्न कॉलेजो की ११ टीमों ने भाग लिया था। संस्थान के निदेशक श्री विनोद कुमार सिंह भदौरिया द्वारा छात्र-छात्राओं को जयपुर आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया । जिससे उत्साहित होकर छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया और निम्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कियाः- अरबन शेफ प्रतियोगिता के अंतर्गत राजवीर सिंह, श्रेया पहाडिया और पंकज ने, साथ ही चपाती मेकिंग प्रतियोगिता में अंतिमा तंवर और सीमा तंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । छात्र-छात्राओं का नेतृत्व संस्थान कि सह आचार्या डॉ. संगीता धर व सहायक आचार्य श्री मुरली मनोहर गुप्ता ने किया ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like