GMCH STORIES

संस्कृति और अध्यात्म की झलक छलकी “संस्कृति महानाद” में

( Read 17763 Times)

19 Feb 17
Share |
Print This Page
संस्कृति और अध्यात्म की झलक छलकी “संस्कृति महानाद” में उदयपुर आलोक संस्थान के स्वर्ण जयंति समारोह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज श्रीराम स्टेडियम, आलोक संस्थान, सेक्टर-११ मंM भारतीय संस्कृति, संस्कारों पर आधारित भारतीयम् की एक अनौखी संगतीमय प्रस्तुति “संस्कृति महानाद” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
संस्कृति महानाद कार्यक्रम में प्रकृति प्रेम, संस्कृति के तत्वों के साथ पंचतंत्र, लोक संगीत के साथ-साथ परम्परा, आध्यात्म को आलोक संस्थान के १५०० छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष प्रस्तुति से दिखाया गया। अपनी तरह का यह विशेष प्रयोग था जिसमें संस्कृति के मूल तत्वों को प्रभावी ढंग से दर्शाया गया।
इस अवसर पर हिरण मगरी के कक्षा ११वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा ईश वन्दना की गयी। जंगल बचाओं का संदेश देते हुये काट्ून गीत की प्रस्तुति किड्स प्लेनेट के बच्चों द्वार दी गयी। मातृ पितृ वन्दन फतहपुरा के विद्यार्थियों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति दी गयी। तांडव की सुन्दर प्रस्तुति कक्षा ९ एवं १०वीं के हिरण मगरी छात्रों द्वारा दी गयी। रास एवं राम स्तृति कक्षा ६ से ८ के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गयी।
स्वागत उद्बोधन देते हुए आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. कुमावत ने कहा कि उदयपुर में आलोक संस्थान की सभी शाखाओं ने मिलकर समाज एवं विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराने एवं उससे जुडे रखने के लिये संस्कृति पर गर्व करने के लिये एक महत्वपूर्ण एवं भव्य आयोजन जिसकी पिछले कई महिनों से तैयारियाँ चल रही थी उसका प्रदर्शन आज आलोक के १५०० छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। गैर फिल्मी गीतों की प्रस्तुति इतनी सुन्दर थी कि युवा भी आकर्षित हो सकता है।

संस्थापक श्यामलाल कुमावत ने कहा कि आलोक संस्थान अपनी स्थापना से ५० वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। छात्र-छात्राओं ने संस्कृति नाद द्वारा उदयपुर के नागरिकों और समाज को एक अद्भूत भेंट इस कार्यक्रम के माध्यम से दी।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के फाउण्डर-चेयरमेन श्यामलाल कुमावत थे। अध्यक्षता निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत ने की। विशिष्ट अतिथि हस्तीमल जैन (अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Udaipur News , Education News , Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like