GMCH STORIES

महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न

( Read 13279 Times)

18 Aug 16
Share |
Print This Page
महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.उमा शंकर शर्मा ने छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक व सफलतापूर्वक संपन्न करवाऐ जाने पर विजेताओं को बधाई दी तथा व्यवस्थाओं पर संतोश व्यक्त करते हुऐ विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों व जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। चुनाव के दौरान चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. जी. एस. तिवारी एवं कुलपति ने सभी मतदान केंद्रों का स्वयं अवलोकन भी किया। विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों मे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गऐ थे तथा जिला प्रशासन की तरफ से पर्याप्त पुलिस बल भी उपलब्ध करवाया गया था। सभी संघटक महाविद्यालयों मे चुनावों के दौरान माननीय कुलपति के दिशानिर्देशानुसार पारदर्शिता रखने हेतु वीडयोगा्रफी भी करवाई गयी।



विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी व मुख्य चुनाव अधिकारि डॉ. वाई. सी. भट्ट ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुल २४ पोलिंग बूथ बनाये गये थे। वर्तमान छात्रसंघ चुनाव मे केंद्रीय कार्यकारिणी के लियेकुल ३०३५ मतदाताओं मे से १७६५ (५८.१५ प्रतिशत) छात्रोंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी के चुनाव मे अध्यक्ष व संयुक्त सचिव पदों पर अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय का आधिपत्य रहा। अध्यक्ष पद पर सी.टी.ए.ई. के श्री श्रवण कुमार भाकर (७९७ मत) ने सी.टी.ए.ई. के ही श्री महेंद्र मातवा को (४७२ मत) हराया, महासचिव के पद पर आर.सी.ए. के श्री पवन कुमार मीना ( ९०१ मत) ने सी.टी.ए.ई. के श्री अल्पेश जैन (७४२ मत) को हराया, तथा सी.टी.ए.ई. की एकमात्र महिला प्रत्याशी सुश्री रोमान्शी सोनी (६५८ मत) ने डेयरी एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के श्री दिपेश नागदा (५६३ मत) को हरा कर संयुक्त सचिव सह कोषाध्यक्ष के पद पर विजय प्राप्त क।

विश्वविद्यालय के रिटर्नीग आफिसर मतगणना प्रो. विरेन्द्र नेपालिया ने बताया कि मतगणना शांति पूर्ण से सम्पन्न की गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. जी. एस. तिवारी व विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिकारी व मुख्य चुनाव अधिकारि डॉ. वाई. सी. भट्ट भी उपस्थित थे। विजयी छात्रसंघ पदाधिकारियों को चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरन्त पश्चात् डॉ. वाई. सी. भट्ट ने पद की गोपनीयता की शपथ भी दिलवाई ।

केंद्रीय छात्रसंघ कार्यकारिणी चुनावों के परिणाम इस प्रकार रहे
RESULTS of Central Students’ Union Election –2015-16 for the post of PRESIDENT, GENERAL SECRETARY, and JOINT-SECRETARY-CUM- TREASURER of MPUAT (with number of votes):

PRESIDENT: GENERAL SECRETARY: JOINT SECRETARY CUM TREASURER: Total Voters Vote Casted Voting
%
Srawan Kumar(CTAE) - 797
Mahendra Matwa(CTAE) - 472 Pawan Kumar Meena (RCA) - 901
Alpesh Jain (CTAE) - 742 Romanshi Soni(CTAE) - 658
Deepesh Nagda (CDFST) -563 3035 1765 58.15





विश्वविद्यालय के संघटक०६कॉलेजों - राजस्थान कृषि महाविद्यालय, सीटीऐई, सीडीएफएसटी, गृह विज्ञान महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय भीलवाडा व मात्स्यकी महाविद्यालय उदयपुर मे कॉलेज स्तर की छात्रसंघ कार्यकारिणी के चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे -

RESULTS OF DIFFERENT COLLEGE LEVEL STUDENT UNION ELECTIONS OF THE MPUAT:
UNIT PRESIDENT GENERAL SECRETARY JT SECRY -TREASURER Total Voters
CHSc
Udaipur Ms Tanvi Khurana Ms Bhini Jain Ms Chhavi Vyas
(Unopposed) 152
RCA,
Udaipur Mukesh Kumar Regar Raju Dhakar Kamlesh Choudhary 722
CDFST,
Udaipur
Sagar Mal Yadav Kishan Lal Pulkit Tyagi 254
CTAE,
Udaipur Ajay Kumar Divesh Agrawal Krishna Kumar 1632
College of Fisheries, Udaipur Bhag Chand Chhaba Rakesh Kumar Saini Atul Kumar Nagar
(Unopposed) 115
College of Agri.
Bhilwara Piyush Choudhary Shubham Kothari Bablu Goswami 160
Total Votes 3035






Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like