GMCH STORIES

एमबीए - ग्रामीण प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

( Read 5101 Times)

27 Apr 16
Share |
Print This Page
उदयपुर। देश के अग्रणी स्वास्थ्य प्रबंधन शोध संस्थान आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ रूरल मैनेजमेंट ने दो साल के पूर्णकालिक एमबीए - ग्रामीण प्रबंधन पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इस पाठ्यक्रम में कुल 3॰ विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। यह एक प्रमुख शैक्षणिक पाठ्यक्रम है, जो सार्वजनिक और निजी- दोनों क्षेत्रों में ग्रामीण विकास प्रबंधन के लिए आवश्यक कौशल के साथ प्रशिक्षित पेशेवर प्रबंधकों को तैयार करता है और ग्रामीण तथा विकास क्षेत्रों की गुणवत्ता की बढती मांग को पूरा करने के लिए जाना जाता है।
यह आईआईएचएमआर विश्वविद्यालय का फ्लैगशिप कोर्स है। यह छात्रों को प्रबंधन के नवीनतम तरीकों और अवधारणाओं की जानकारी देते हुए उनमें जरूरी दक्षताएं विकसित करता है। यह पाठ्यक्रम प्रशिक्षित पेशेवर लोगों की जरूरत पूरी करता है और इस नवीन और एकीकृत पाठ्यक्रम का उद्देश्य सार्वजनिक, निजी और कॉर्पोरेट अस्पतालों और स्वास्थ्य संगठनों, स्वयंसेवी संगठनों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लिए उत्कृष्ट पेशेवर लोग तैयार करना है। किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम सकल 5॰ प्रतिशत अंकों के साथ 3 वर्ष की अवधि वाली स्नातक उपाधि प्राप्त, कैट/ मैट/ सीमैट/ एटीएमए/ एक्सएटी का वैध स्कोर या राष्ट्रीय स्तर का अन्य कोई मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टैस्ट स्कोर हासिल करने वाले और स्नातक उपाधि के परिणाम की प्रतीक्षा करने वाले/ स्नातक उपाधि के आखिरी वर्ष की परीक्षा देने वाले प्रत्याशी इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो साल के संबद्ध अनुभव वाले प्रत्याशी प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किए जाएंगे। प्रवेश के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या वेबसाइट www.iihmr.edu.in. से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जरूरी दस्तावेजों के साथ पूर्णतः भरा गया आवेदन पत्र यूनिवर्सिटी के पते पर 3॰ जून, 2॰16 तक भेजा जा सकता है। चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर होगा, जिसका निर्धारण स्नातक उपाधि में प्राप्त अंकों, उल्लिखित मैनेजमेंट एप्टीट्यूड परीक्षा के स्कोर / अनुभव, ग्रुप डिस्कशन और व्यैक्तिक साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Udaipur News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like