GMCH STORIES

’मुझे मत मारो,मुझे मत जलाओ’

( Read 11238 Times)

08 Aug 17
Share |
Print This Page
’मुझे मत मारो,मुझे मत जलाओ’ उदयपुर। रोटरी मेवाड और सर्व धर्म मैत्री संघ के सयुंक्त तत्ववाधान में आयोजित अन्तर विद्यालयी देश भक्ति भाषण प्रतियोगिता का उदघाट्न मुख्य अतिथि फादर आनंद और सकीना बानू ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मैत्री संघ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाडया ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में बेटी बचाओ,बेटी पढाओ,मेवाड के वीर, और सीनियर वर्ग में महिला सशक्तीकरण,शान्ति और सदभाव, पर्यावरण,मेवाड के वीर विषय थे।
प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में विजेता प्रथम हिमांशी कोठारी महाराणा मेवाड विद्यालय की हिमांशी कोठारी,द्वितीय सेंट मैरिज तितरडीकी हिरण्या सोनी,तृतीय रियान इंटरनेशनल के प्रभरित गंभीर और सेंट अन्थोनी की चित्रंजली डामोर और सांत्वना स्थान पर द यूनिवर्सल स्कूल की नन्दिनी सिसोदिया और द स्क*लर एरीना की साक्षी राणावत रही। सीनियर वर्ग में प्रथम सेंट मेरिज तितरडी की निकिता जैन, द्वितीय सेंट प*ल की उत्कर्ष अग्रवाल,तृतीय रियान इंटरनेशनल की मेघना तलदार और सांत्वना स्थान पर द स्क*लर एरीना की विदुषी जैन विजयी रही।
मैत्री संघ के निदेशक फादर न*र्बेर्ट हरमन ने बताया देश भक्ति प्रतियोगिता की अगली कडी में गुरुवार को चित्र्कला प्रतियोगिता सेन्ट अन्थोनी,गोवर्धन विलास स्कूल में प्रातः नौ बजे आयोजित की जाएगी।
आज की इस प्रतियोगिता में उदयपुर संभाग के करीब बत्तीस विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सीडलिंग स्कूल, द स्क*लरस् एरीना, सैफी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रियान इंटरनेशनल, सेंट प*ल , सेंट अन्थोनी गोवेर्धन विलास, शिशु निकेतन, सेंट मैरिज, द यूनिवर्सल सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुरा, महिला मंडल, सेंट टेरेसा, जयदीप स्कूल, महाराणा मेवाड, द विजन अकैडमी आदि कई विद्यालय ७ाामिल थे।
रोटरी क्लब सचिव अभय मलारा ने बताया आज की इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही मार्मिक ओर आँखों मे नमी ला देने वाली बातें भाषण में कहीं जिसमें जैसे सृष्टि की उत्पत्ति का प्रारंभिक बीज हूँ मैं, रिश्तों को बनाने वाली रीत हूँ मैं, रिश्तों को प्यार में बाँधने वाली डोर हूँ। जिसने हर मुश्किल में संभाला, उस पिता की बेटी हूँ मैं, मुझे मत मारो, मुझे मत जलाओ, आपकी ज्ञान और अभिमान हूँ मैं, आपकी खुशी और उल्लास हूँ मैं, बेटी हूँ मैं,बेटी हूँ मैं ।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Editors Choice
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like