GMCH STORIES

जलस्वावलंबन अभियान ने किया धरा का श्रृंगार

( Read 10146 Times)

22 Sep 17
Share |
Print This Page
डूंगरपुर /इसे सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान का ही प्रभाव कहा जाएगा कि सदैव ही पानी की कमी से जुझते डूंगरपुर जिले जो पिछले वर्षों तक हरियाली को तरसते थे वो इन दिनों पूरी तरह हरी मलमली चादर से ढके हुए हैं। जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम एवं द्वितीय चरण में डूंगरपुर जिला प्रशासन के निर्देशन में कुल 148 ग्राम पंचायतों के 328 गांवों में सफलतापूर्वक कार्यो को संपादित किया गया। दोनों चरणों के कुल पंद्रह हजार एक सौ अठ्ठारह कार्यो में से पंद्रह हजार उनतीस कार्यो के तहत विभिन्न जल सरंचानाओं एमपीटी, सीसीटी, एनिकट, कुएं, तालाब आदि के निर्माण और जीर्णोद्धार से यहां के लोगों का जीवन ही बदल दिया है। अभियान की सफलता इस बात से आंकी जा सकती है कि पूर्व पानी की कमी से डार्क जॉन में आने वाले इस क्षेत्र में अभियान में हुए कार्यो के बाद भूजल स्तर में 4.80 मीटर की बढत हुई है वहीं 4 हजार 854 हेक्टर सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि हुई है जो एक बडी उपलब्धि है। साथ ही पीएचईडी विभाग के 140 गांवों में बंद पडे 630 हेण्डपंपों में से 369 हेण्डपंप इस अभियान के बाद बढे़ भूजल स्तर से पुनः शुरू हो गए है वही दौ सो से ज्यादा हेण्डपंप ऐसे थे जिनमें केवल दो चार महीने ही पानी आता था उसमें अब पूरे वर्ष पानी आ रहा है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : National News , Dungarpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like