GMCH STORIES

मरूधर म्हारो घर को तीन पुरस्कार,

( Read 6497 Times)

21 Jan 15
Share |
Print This Page
मरूधर म्हारो घर को तीन पुरस्कार, बाडमेर। राजस्थानी सिनेमा को नये आयाम के साथ साथ नवीन तकनीक से लवरेज कर सिनेमाई दशर्कों के सामने रखने वाली फिल्म मरूधर म्हारो घर को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में तीन अलग अलग श्रेणी में पुरस्कार मिले हैं। मरूधर म्हारो घर को पुरस्कार मिलने पर बाडमेर के राजस्थानी सिनेमा प्रशंसकों में खुशी की लहर है। राजस्थानी सिनेमा से जुडे भगवान आकोडा ने बताया कि जवाहर कला केन्द्र जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ख्यातिनाम गायक राजा हसन की फिल्म मरूधर म्हारो घर को तीन अलग अलग श्रेणियों में पुरस्कारों से नवाजा गया है। फिल्म को बेस्ट फिल्म, राजा हसन को बेस्ट सिंगर और इसी फिल्म के गीत गोरी तेरी अंखियां को बेस्ट सोंग का पुरस्कार मिला हैं साथ ही राजस्थानी और राजस्थानी सिनेमा के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए रविन्द्र उपाध्याय और राजा हसन को राजस्थान युवा पुरस्कार से भी नवाजा गया हैं, कुल बीस अलग अलग श्रेणीयों में फिल्मों का चयन जाने माने फिल्म कलाकार ओम पुरी, पद्मनी कोल्हापुरी, युधिष्टर भाटी, सीमा, अरविन्द और इमरान खान द्वारा किया गया। तीन दिन के इस आयोजन में बंगाल, इंग्लिश, भोजपुरी सहित कल 3 दर्जन के करीब फिल्मों का प्रदशर्न किया गया। मरूधर म्हारो घर को तीन पुरस्कार मिलने के बाद अपनी प्रतिकि्रया में जाने माने गायक राजा हसन ने कहा कि यह पुरस्कार राजस्थान की भाषा, राजस्थान की सिनेमा और राजस्थान की जनता को समर्पित हैं, उन्होने कहा कि राजस्थानी सिनेमा के उत्थान और विकास के लिए जो मुहिम उन्होने शुरू की हैं वह मुहिम लगातार जारी रहेगी। उनका लक्ष्य राजस्थानी सिनेमा को वि६व पटल पर रखना हैं और राजस्थानी सिनेमा का खोया हुआ गौरव वापस लौटाना हैं। मरूधर म्हारो घर को तीन पुरस्कार मिलने पर बाडमेर में उनके प्रशंसकों ने खुशी जाहीर की।
This Article/News is also avaliable in following categories : Entertainment
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like