GMCH STORIES

पहले नवरात्रा से शक्तिपीठों पर शुरू हुए धार्मिक अनुष्ठान

( Read 14655 Times)

19 Mar 18
Share |
Print This Page
चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ ही जिले के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता के जयकारों से गूंज उठे। रविवार होने से भी इन शक्तिपीठों पर दर्शन के लिए पूरे दिन लंबी कतारें लगी रही।
रविवार को शुभ मुहूर्त में देवी मंदिरों सहित शक्तिपीठों पर घट स्थापना हुई। इससे पूर्व अंधेरे से भक्तों का आना शुरू हो गया। दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर, भदेसर क्षेत्र में आसावरामाता , बेगूं क्षेत्र में जोगणिया माताजी, राशमी क्षेत्र में मरमी माताजी, पुठोली स्थित लालबाई-फूलबाई, आजाेलिया का खेडा स्थित सगरा माता, डूंगला क्षेत्र में एलवा माता मंदिर, निम्बाहेड़ा में अंबामाताजी मंदिर आदि जगह दर्शनार्थियों का क्रम शुरू हो गया। सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या व भाजपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र पोखरना ने सुबह कालिकामाता मंदिर मेंं दर्शन किए।
चिकारड़ा| संकट मोचन हनुमान मंदिर में चैत्र नवरात्रि का आगाज रविवार को घट स्थापना के साथ हुआ। पुजारी बाबूदास वैष्णव ने बताया कि रामचरितमानस मंडल के सानिध्य में नवरात्र में प्रतिदिन पारायण पाठ होगा।
देवी दरबारों के बाहर लगे भंडारे... कालिका माता मंदिर, झांतला माता मंदिर, असावरामाताजी, जाेगणियामाताजी आदि मंदिरों और रास्तों में भक्तों व संस्थाओं, ट्रस्टों की ओर से भंडारे, लंगर भी शुरू हो गए। जहां हलवा, सागारी, साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like