GMCH STORIES

अनेकाअनेककल्याणकारी योजनाओंसेआमजनकोलाभहुआ

( Read 8153 Times)

04 Apr 18
Share |
Print This Page

चित्तौडगढ भारतीय जनतापार्टी के बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र् के 5 मंडलों के कार्यकर्ताओंकासम्मेलनरविवारकोअटरू रोड बारांस्थितरिद्धि-सिद्धि मैरिजगार्डनपरिसरमेंआयोजितकियागया।सम्मेलन के मुख्य वक्ता के रूप मेंसांसद एवंप्रभारीसीपीजोशी ने कहाकिकेंद्र एवंराज्य मेंभाजपा की सरकारबनने के उपरांतअनेकानेककल्याणकारी योजनाओंसेलोगोंकोलाभहुआहै।
उन्होंनेकांग्रेसऔरभारतीय जनतापार्टी की सरकारोंकालेखा-जोखाबतातेहुए भाजपा की सरकार द्वाराकिए गए जनउपयोगीकार्योकाउल्लेख कियाऔरकहाकिसरकार ने कल्याणकारी योजनाओं की क्रियान्वितिकरतेहुए क्रांतिकारीकदमउठाए हैंजिससेदेश की आर्थिकस्थितिसु*ढ बनने की ओरअग्रसरहैउन्होंनेकहाकि प्रधानमंत्री एवंमुख्यमंत्री जनआवास योजना, स्वच्छभारतअभियान, भामाशाह योजना एवंस्वास्थ्य बीमा योजनातथाश्रमिककार्ड योजना, अन्नपूर्णा योजना, शुभ शक्ति योजना, अक्षतकलेवा योजना, मातृशक्ति योजना एवंकिसानक्रेडिटकार्ड योजनासमेतकईविकास योजनाओंपरविस्तृत रूप सेप्रकाशडालतेहुए कहाकिआगामीवर्षोंमेंपरवनवृहदसिंचाईपरियोजनासे क्षेत्र् सहित 3 जिले के किसानोंकोभरपूरलाभहोगा।जोशी ने कहाकिभारतीय जनतापार्टी के स्वाभिमानीकार्यकर्तासरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारीकोजनता के बीचपहुंचकरबताएं।उन्होंनेकहाकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गतबेहतरकार्यहुआहैऔर प्रधानमंत्री की पहलपरहीदेश के सवाकरोड लोगों ने गैससिलेंडरपरमिलनेवालीसब्सिडीकोछोडाहैइसी योजना के अंतर्गतआगामीवर्षोंमेंतकरीबन 5 करोड लोगइससब्सिडीकोछोडेंगेजिससेनिर्धनलोगोंकोलाभपहुंचायाजासकेगा।
सांसदसी.पी.जोशी ने कहाकिराज्य सरकार की योजनाओं के अंतर्गतपंचायतस्तरतकशिक्षाचिकित्सास्वास्थ्य एवंगांव-गांव, ढाणी-ढाणी तकसडकबिजलीऔरपानी की व्यवस्थाओंकोऔरसुचारु कियागयाहै।उन्होंने मध्य प्रदेश एवंछत्तीसगढ तथागुजरातराज्यों की स्थिति की चर्चाकरतेहुए कहां की राजस्थानमेंभीभारतीय जनतापार्टी के कार्यकर्तापूर्णलगनऔरनिष्ठासेबूथस्तरतकजुटजाएंतथागांव-गांवपहुंचकरआमजनसेचर्चाकरतेहुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओंकोविस्तृत रूप सेबताएं।इसमौकेपरराजस्थानराज्य वरिष्ठनागरिककल्याणबोर्ड के अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव ने कहाकिकार्यकर्ताओं की बदौलतहीकेंद्र एवंराज्य मेंभारतीय जनतापार्टी की सरकारगठितहुईहै, औरगांव-गांवढाणी-ढाणी मेंहुए विकासकार्य के नित नए आयामस्थापितहुए हैं।गालव ने कार्यकर्ताओंसेआव्हानकियाकिवहनिराशा के वातावरणकोआशामेंबदलने की ताकत रखतेहैंइसलिए वह नए जोश के साथपार्टीऔरसंगठनकाकार्यकरेंताकिपुनः राजस्थानमेंभारतीय जनतापार्टी की सरकारगठितहो।कार्यकर्ताओंकोसंबोधितकरतेहुए जिलाध्यक्ष राजेंद्रनागर ने कहाकिकार्यकर्तासरकार द्वाराजनकल्याणकारीकार्योंकाप्रत्यक्ष गवाहबनकरआमजन के बीचहीजाएं।नागर ने कहाकिहमारा क्षेत्र् सौभाग्यशालीइसलिए भीहैकि यह स्वयंमुख्यमंत्री श्रीमतीवसुंधराराजेजीकागृह क्षेत्र् है ! इसलिए स्वाभाविकहैकि क्षेत्र् किसीभीविकासकार्यसेअछूतानहींरहसकेगाइसकेलिए मुख्यमंत्री जी धन्यवाद की पात्र् है।
सम्मेलनमेंउपस्थितविधायकरामपालमेघवाल ने कहाकिसंगठन ने कार्यकर्ताकोबहुतबडादायित्वदियाहैवह एक सिपाही के माफिकबनकरसंगठनकोपरमवैभवतकपहुंचाएं। यहीकार्यकर्ताकाप्रथमकर्तव्य है, मेघवाल ने शहरकोबाढ सेबचाव योजना एवंपरवनवृहदसिंचाईपरियोजनासमेतअनेक योजनाओंकाउल्लेख करतेहुए कहां की इन्हीं योजनाओं की क्रियान्वितिसेआमजनकोतथाकिसानोंकोअत्यधिकलाभमिलेगा।कार्यकर्तासम्मेलन के दौरानमंचपरउक्तनेताओं के अलावाजिलाप्रमुख नंदलालसुमन, उप जिलाप्रमुख राजकुमारनागर, भाजपा एसटीमोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हेमराजमीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मजीदमलिककमांडो, पूर्वमंत्री मदनदिलावर, बारांनागरिकसहकारीबैंक के चेयरमैनजयनारायण हल्दिया, पूर्वजिलाप्रमुख सारिका सिंह, पूर्वचेयरमैन यशभानूजैन एवंरामस्वरूप यादव, वरिष्ठनेताप्रेमनारायण सोनी, ओबीसीमोर्चा के प्रदेशमंत्री नाथूलालनागरआदिउपस्थितथे।
5 मंडलों के कार्यकर्ताओ के अलावा शहरमंडल अध्यक्ष सुरेंद्रगालव एवंदेहात अध्यक्ष अमरदीप सिंह केदाहेडी, अटरू मंडल अध्यक्ष अशोकमीणा,कवाईमंडल अध्यक्ष श्याममेहतातथागाऊघाटमंडल अध्यक्ष इंद्रराजनागरसेप्रभारीसीपीजोशी ने बूथस्तरतक की जानकारीहासिल की तथाव्यवस्थाओं एवंसमस्याओंपरविस्तृत रूप सेचर्चाकी।सम्मेलनमेंकिसानमोर्चा के जिला अध्यक्ष रामलालमेहता, ओबीसीमोर्चा के जिलाध्यक्ष ओमचक्रवर्ती ( मिथुन), एसटीमोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रमोदमीणा, एससीमोर्चा के जिलाध्यक्ष राधेश्यामबरवा, युवामोर्चाजिला अध्यक्ष मुकेशकेरवालिया एवंअल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष अशफाकभाईआदिसभीसंगठनात्मकप्रगति की चर्चाकी।इसमौकेपरजिलामहामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा, सूर्यकांत शुक्ला, लक्ष्मीनारायण केरवालिया एवंमोरपालसुमन, पुलिसजवाबदेहीकमेटी के अध्यक्ष हरगोविंदजैन, जिलाउपाध्यक्ष रघुराज सिंह केदाहेडी, सुशीलपंजाबी, रुद्रप्रताप सिंह, जिलाप्रचारमंत्री ताराचंदगुर्जर, जिलामंत्री महावीरनामा, नंदकिशोर यादव, निरंजन शर्मा, युवाबोर्ड के सदस्य प्रदीपमेरोठा, शशिकांत शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष राकेशजैन, बलरामनागर व जयेशगालव,नरेंद्र यादव, धनराजचौरसिया, सुरेशगोयल, हेमंत शर्मा, कन्हैयालालसेठी, प्रशांतविजयवर्गीय,भीमराजचौधरी ,मुकेशमिश्रा,रामबाबूवैष्णव, प्रद्युम्न शर्मा, उमेश शर्मा, महिलामोर्चाजिला अध्यक्ष श्रीमतीविमला शर्मा, श्रीमतीचित्र जैन ,श्रीमतीमैंनागौड, श्रीमतीसीमा शर्मा, चंद्रकलासुमन एवंश्रीमतीविमलाहाडा, वार्डपार्षदमनीषगौतम, राजेंद्र शर्मारम्मूपंडित, धर्मेंद्रभार्गव, सत्यनारायण बाबा, खैमराज सिंह दैंगनी, गोविंद सिंह चौहान, युवामोर्चा शहर अध्यक्ष दिलीप शाक्यवाल, सिरोहिया, श्यामवैष्णव, मदनरेगर, कल्याण सिंह मीणा, युवामोर्चा के पूर्वजिलाध्यक्ष अजय गुप्ता, शिवपालीवाल, भंवर सिंह राठौड, खेतसिंह यदुवंशी, वीरेंद्रचौहान, सत्यनारायण गर्ग, लीलाधरगोयल, शुजाउद्दीन, इकबालनेता, मुन्नाभाईसमेतसैकडोंकार्यकर्ताउपस्थितथे।मंचकासंचालनजिलामहामंत्री ब्रहमानंद शर्मा ने किया।इससेपूर्वसांसद एवंप्रभारीसीपीजोशीसहितमंचपरउपस्थितअतिथियों ने पंडितदीनदयालउपाध्याय के चित्र् परमाल्यार्पण एवंदीपप्रज्वलितकरकार्यकर्तासम्मेलनकाआगाजकिया।सभीपदाधिकारियों ने अतिथियोंकामाल्यार्पणकरस्वागतकिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like