GMCH STORIES

आज निकलेगी जौहर मेले में शोभायात्रा, सजाएंगे झांकियां

( Read 11873 Times)

13 Mar 18
Share |
Print This Page
आज निकलेगी जौहर मेले में शोभायात्रा, सजाएंगे झांकियां जौहर श्रद्धांजलि समारोह के तहत मंगलवार को शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें सर्व समाज की झांकियां भी होंगी।
दोपहर में मुख्य श्रद्धांजलि समारोह दुर्ग के फतहप्रकाश महल प्रांगण में होगा। जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष उम्मेदसिंह धौली ने बताया कि तीन दिवसीय जौहर श्रद्धांजलि समारोह के मुख्य दिन मंगलवार सुबह सवा आठ बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास श्रीभूपाल छात्रावास से जौहर प्रतिमा की शोभायात्रा शुरू होगी, जो कलेक्ट्रेट चौराहा, गंभीरी नदी पुलिया, सुभाष चौक, किला रोड होते हुए वीर पूजा कर दुर्ग पर विजय स्तंभ के पास स्थित जौहर स्थली पहुंचेगी। समारोह के धर्मगुरू महामंडलेश्वर महंत चेतनदास महाराज मुंगाना धाम होंगे। मुख्य अतिथि पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर होंगे। अति विशिष्ट अतिथि महाराव रघुवीरसिंह सिरोही व विशिष्ट अतिथि पंजाब विधानसभा अध्यक्ष राणा केपीसिंह, सांसद सीपी जोशी, विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, राणा सांगा स्मृति संस्थान खानुआ के अध्यक्ष हरिओम सिंह जादौन होंगे। संस्थान के महामंत्री भंवरसिंह खरड़ी बावड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के महेंद्रसिंह मेवाड़, निरुपमाकुमारी, विश्वराजसिंह भी शामिल होंगे। महेंद्रसिंह मेवाड़ सुबह नौ बजे शोभायात्रा में शामिल होंगे। निरुपमाकुमारी का पन्ना होटल में जौहर क्षत्राणी मंच स्वागत करेंगीं। संस्थान के संयुक्त मंत्री कानसिंह सुवावा ने बताया कि देशभर से लोग आएंगे। कोषाध्यक्ष नरपतसिंह भाटी ने बताया कि नागौर के सिरसू गांव से 151 लोगों की रथयात्रा आएगी।
मेहंदी व साफा बांधो प्रतियोगिता के अलावा अश्वों के करतब हुए] तीन पलंग पर टाइगर अश्व ने नृत्य कर बताई कला
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like