GMCH STORIES

सांसद जोशी ने डीआरएम के साथ किया चित्तौडगढ रेल्वे स्टेशन का निरिक्षण

( Read 11288 Times)

29 Jan 18
Share |
Print This Page

चित्तौडगढ, चित्तौडगढ सांसद तथा रेल्वे स्टेडिंग कमेटी के सदस्य सी.पी.जोशी ने आज पश्चिम रेल्वे के रतलाम मन्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक (डीआरएम) आर.एन.सुनकर के साथ पश्चिम रेल्वे के स्टेशनों पर विभिन्न सुविधाओं तथा किये जाने वाले विकास कार्यो के बारे में निरिक्षण कर चर्चा की।
सांसद जोशी ने चित्तौडगढ जं. रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं हेतु पूर्व दिशा में सेकन्ड ऐट्री गेट तथा लिफट व ऐस्केलेटर के निर्माण की बात रखी। इसके साथ रेम्प निर्माण, वीआईपी लौंज, रिटायरिंग रूम, प्लेटफार्म का विस्तार , शेड निर्माण के लिये भी चर्चा की।
चन्देरिया रेल्वे स्टेशन पर हाई मास्क लाईट, फुट ओवर ब्रिज, फुड स्टाल, पार्लर, शेड निर्माण की आवश्यकता बतायी।
निम्बाहेडा स्टेशन पर प्लेटफार्म विस्तार, शेड निर्माण, वीआईपी लौंज, सैकन्ड ऐंट्री गेट के निर्माण को लेकर चर्चा की।
डीआरएम ने सांसद जोशी को बताया की इन कार्यो की क्रियान्विति हेतु उच्च स्तर पर स्वीकृति लेकर शीघ्र कार्यारम्भ किया जायेगा।
सांसद जोशी ने मेंवाडवासियों के लिये दक्षिण भारत हेतु नई ट्रेन की आवश्यकता भी बतायी।
इस दौरान पार्षद अशोक जोशी, घनश्याम मेनारिया समेत कई जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी उपस्थित रहे।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News , Business News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like