GMCH STORIES

सांसद जोशी ने केन्द्र को पत्र लिखकर ‘पद्मावती‘ फिल्म पर रोक की मांग की

( Read 7296 Times)

17 Nov 17
Share |
Print This Page
चित्तौडगढ, चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्रीय सुचना एवं प्रसारण मंत्री ईरानी स्मृति, राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड तथा सेंसर बोर्ड के चेयरमेंन को पत्र लिखकर पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। सांसद जोशी ने पत्र में स्पष्ट किया है की रानी पद्मिनी का मेंवाड की धरा से सीधा सम्बन्ध रहा है एवं वे यहॉ की जनता की आस्था का केन्द्र रही है। अपने व्यावसायिक लाभ के लिये कतिपय फिल्मकार एवं कलाकारों द्वारा ’’पद्मावती‘‘ में मेवाड की महारानी पद्मिनी के चरित्र को वास्तविकता तथ्यों से परे जाकर जन-भावनाओं के प्रतिकूल प्रदर्शित किया जा रहा हैं। जिससे सम्पूर्ण जन-मानस आहत है एवं इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु एक स्वर से मांग कर रहा हैं। इस फिल्म को लेकर मेंवाड की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। अतः इस फिल्म का प्रदर्शन तुरंत रूकवाया जाये। पूर्व में भी मैने इसकी गंभीरता से अवगत करवाते हुये सरकार को पत्र लिखकर तथा टेलिफोन पर बातचीत कर इस पर रोक लगाने की मांग की थी एवं संसद के लोकसभा के सदन में भी शुन्यकाल के दौरान इस विषय को उठाया था। उक्त विषय चित्तौडगढ एवं मेवाड ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष के स्वाभिमान एवं सम्मान के साथ साथ नारी अस्मिता से जुडा होकर अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।अतः मै पुनः अनुरोध करता हुं की इस फिल्म का प्रसारण तुरन्त प्रभाव से रूकवाया जाये।




Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chittor News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like