GMCH STORIES

कथा में भजनों पर झूमें भक्त

( Read 6350 Times)

18 May 18
Share |
Print This Page
आज | महाकालेश्वर मंदिर में चल रही रामचरितमास कथा के द्वितीय दिन श्री राम के अवतार हेतु नारद का अभिमान, रावण जन्म तपस्या और ब्रह्मा जी से वर प्राप्ति, श्री राम महोत्सव एवं श्रीराम लक्ष्मण द्वारा विश्वामित्र यज्ञ की रक्षा, अहल्या उद्धार, श्रीराम लक्षण का जनकपुर में प्रवेश आदि प्रसंगों पर व्याख्या व्यास पीठ से आचार्य पं. नीरज आमेटा ने भक्तों के समक्ष प्रस्तुत किये। सभी भक्तगण राम जन्म महोत्सव में आनन्दित थे कथा पाण्डाल हुए नृत्य एवं भजनों पर भक्त खूब झमें। उक्त जानकारी हरिओम सत्संग मण्डल की अध्यक्ष आभा आमेटा ने दी।

Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Chintan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like